गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर अपना रिजल्ट देख और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि 5 मई 2025 को सुबह 10:30 बजे गुजरात एचएससी (HSC) यानी कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
बोर्ड ने साइंस, जनरल स्ट्रीम और वोकेशनल परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं. छात्र अपनी सीट संख्या की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं में जनरल स्ट्रीम में 93.07 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में 83.51 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.