लाल किले पर कब्जा मांग रही थी सुल्ताना बेगम, सुप्रीम कोर्ट ने फतेहपुर सीकरी का भी पूछ लिया

मुगल सम्राज्य के आखिरी शासक बहादुर शाह जफर के परपोते की कथित विधवा सुल्ताना बेगम ने सुप्रीम कोर्ट में एक दिलचस्प याचिका दायर किया था. अदालत ने जिसे आज खारिज कर दिया.सुल्ताना बेगम खुद को कथित तौर पर बहादुर शाह जफर की कानूनी उत्तराधिकारी बताती हैं. इसी आधार पर उन्होंने अदालत में याचिका दायर कर राजधानी दिल्ली के लाल किले का कब्जा मांग रही थीं.

जाहिर सी बात है, ये सुनकर कोई भी एक पल को मुस्कुराता. अदालत में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने ये याचिका थी. उन्होंने न सिर्फ याचिका को एक झटके में खारिज किया. बल्कि कहा कि ये पूरी तरह से बे-सिर-पैर वाली याचिका है. साथ ही, ये कहीं से भी सुनवाई के लायक नहीं है.

दिल्ली हाईकोर्ट भी गईं थीं!

हालांकि, यहीं ये भी बताते चलें कि पहली दफा नहीं है जब सुल्ताना बेगम ने इस तरह की याचिका दायर किया हो. फिलहाल वो कोलकाता के पास हावड़ा में रहती हैं. उन्होंने पहली बार ये याचिका साल 2021 में हाईटोर्ट में दायर किया था. उनको उम्मीद थी कि सरकार इस बहाने उनकी बात पर ध्यान देगी और कम से कम कुछ आर्थिक मदद देगी. पर ऐसा कुछ होता हुआ नहीं नजर आया.

सुप्रीम कोर्ट ने तंज भी किया

दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को दायर किए जाने में 164 साल से ज़्यादा की देरी का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया था. वहीं, जब आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सुना तो उन्होंने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा किसिर्फ लाल किला ही क्यों, फतेहपुर सिकरी क्यों नहीं, उन्हें भी क्यों छोड़ दिया गया.

जाहिर सी बात है देश की सर्वोच्च अदालत का ये एक तंज था कि किस तरह से आप इस तरह की बेमतलब की याचिका दायर कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस पीवी संजय कुमार की पीठ के सामने थी. अदालत ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि सुल्ताना बेगम पूरी तरह से गलत समझ रही हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राजधानी में तेज हवाओं के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी     |     एक साथ उठी गांव के पांच युवकों की अर्थी, गमगीन हुआ माहौल, सड़क हादसे में हुई थी सभी की मौत     |     प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, घायल अवस्था में ले जाया गया इलाज के लिए     |     अमन समझकर जिससे की शादी निकला इश्तियाक, महिला एसआई से लव के नाम हुआ जिहाद, दो साल बाद खुला राज     |     10 बजे मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, तत्काल एक्टिव हो जाएंगे रिजल्ट लिंक     |     भोपाल में लव जिहाद का अड्डा बने कैफे के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर… इन्हीं कमरों में हिंदू छात्राओं को लाता था फरहान     |     एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टाॅप, मिले 500 में 500 नंबर, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट     |     CM विष्णुदेव साय ने जांजगीर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण     |     छत्तीसगढ़ : सुकमा में हथियारबंद नक्सलियों का हमला, उप सरपंच की बेरहमी से की हत्या     |     10वीं-12वीं में बेटियों ने मारी बाजी, प्रज्ञा और प्रियल ने किया टॉप, जानें असफल छात्रों के लिए सीएम डॉ. यादव ने क्या कहा?     |