दिल्ली में बारिश के साथ आंधी-तूफान, UP के कई जिलों में येलो अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में गिरेंगे ओले

देश के मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. मई की शुरुआत से ही देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया और आज भी बारिश का येलो अलर्ट है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन के लिए बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.

5 और 6 मई को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. फिर 07 मई को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. इसके बाद दिल्ली का मौसम साफ होगा. मौसम विभाग ने आज यानी 4 मई को बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जाहिर की है, साथ ही इन जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

06 मई तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर आंधी चलने की संभावना है. 4 से 9 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश में बिजली कड़कने, तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना है. राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा अलगे दो दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 05 मई को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 06 और 07 मई को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

गोवा-महाराष्ट्र में चलेंगी तेज हवाएं

अगले 7 दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 05 और 06 मई को कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. 05-08 मई के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है. आज से 08 मई तक गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में तेज हवाएं चलने की संभावना है.

तापमान में नहीं होगा खास बदलाव

05 और 06 मई को गुजरात में और 07 मई को मध्य महाराष्ट्र में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की भी संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 4 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद के 4 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |     कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान     |     डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद     |     महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया     |     इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज     |     छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल     |     उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये     |     जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ले ली जान, टक्कर के बाद घायल को रास्ते में फेंक गया ड्राइवर     |     मध्य प्रदेश में लव जिहाद रोकने का कानून तो बनाया पर पुलिसिंग फेल     |     MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |