कर्नाटक: हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद मंगलुरु में तनाव, 3 जगहों पर मुस्लिम युवकों पर चाकू से हमला, 7 अरेस्ट
हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के मामले में पुलिस पहले ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सुहास की हत्या के दिन कर्नाटक के मंगलुरु में तीन जगहों पर तीन मुस्लिम युवकों पर चाकुओं से हमला किया गया. ये तीनों चाकूबाजी की घटनाएं अड्यार, कोंचाडी और थोक्कोट्टू में हुईं. मंगलुरु पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव कायम है.
घायलों की पहचान नौशाद, फैजल और लुकमान के रूप में हुई है. नौशाद कीचाकू घोंपकर हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान लोहिताश्व (32) निवासी मुदिपु, पुनीत (28) निवासी वीरनगर, गणेश प्रसाद (23) निवासी कुट्टर के रूप में हुई है. वहीं लुकमान की चाकू घोंपकर हत्या मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बाजपे के लिखित (29), कुट्टार के राकेश (34), सुरथकल के धनराज (24) और मूडबिद्री के प्रशांत शेट्टी (26) के रूप में हुई है.