अयोध्या: चेहरा ढककर राम मंदिर पहुंची मुस्लिम महिला, पुलिसकर्मियों से उलझी, संदिग्ध गतिविधियों से हिरासत में

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों और भी कड़ी कर दी गई है. शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई, जब एक संदिग्ध मुस्लिम महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया. यह महिला महाराष्ट्र की रहने वाली बताई जा रही है और उसका नाम इरिम बताया गया है. महिला रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आई थी.

राम मंदिर परिसर से संदिग्ध मुस्लिम महिला को अयोध्या पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह रामलला का दर्शन कर परिसर से बाहर निकल रही थी, इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में लिया. निकास द्वार पर सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पूछताछ करने पर महिला अभद्रता करने लगी. संदिग्ध गतिविधि करने पर सुरक्षा कर्मियों को उसपर शक हुआ. मामला कल देर रात का बताया जा रही है.

महाराष्ट्र की है मुस्लिम महिला

जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय इरिम नामक यह महिला अन्य श्रद्धालुओं के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंची थी. दर्शन के बाद जब वह लौट रही थी, तब निकासी मार्ग पर तैनात सुरक्षा जवानों ने उसके व्यवहार में कुछ अजीब देखा. नीले कपड़े से सिर और चेहरा ढंके इस महिला की गतिविधियां सामान्य नहीं लग रही थीं.

सुरक्षा कर्मियों से करने लगी बहस

जवानों ने जब उससे सवाल-जवाब किए तो वह असहज हो गई और सुरक्षा कर्मियों से बहस करने लगी. मामला संदिग्ध प्रतीत होते ही अधिकारियों को जानकारी दी गई और महिला को राम जन्मभूमि थाने भेजा गया, जहां पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू की. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान महिला ने साफ-सुथरे जवाब देने की बजाय उल्टे-सीधे जवाब दिए, जिससे संदेह और भी गहरा गया. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिस कर रही महिला का सत्यापन

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर राम जन्मभूमि थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बयान दिया है कि थाने पर कोई महिला नहीं लाई गई थी और हो सकता है पूछताछ परिसर में ही की जा रही हो.वहीं, क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने पुष्टि की है कि महिला के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है. अभी तक कोई आपत्तिजनक वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फिलहाल पुलिस और एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि महिला वास्तव में श्रद्धालु थी या किसी साजिश का हिस्सा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…     |     ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन वर्षीय लड़की ने जैन प्रथा ‘‘संथारा” से त्यागे प्राण, विश्व रिकॉर्ड दर्ज     |     पांढुर्णा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 20 लोग घायल     |     लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर तेज रफ्तार कंटेनर बाइक और कार पर पलटा, दो लोगों की मौत     |     पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 22 मवेशी भी जब्त     |     तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत     |     मंदसौर के सीतामऊ में हुआ “कृषि उद्योग समागम-2025 ,CM मोहन ने किया प्रदर्शनियों का अवलोकन..     |     अरे, इतने तरह के भी होते हैं आम, घर बैठे हो जाती है खेत की निगरानी, कृषि उद्योग समागम में उपकरण देख किसान हुए हैरान     |     पत्नी को मारकर पलंग के नीचे गाड़ दी लाश! चार दिन उसी पलंग पर आराम से सोया…हाथ ने खोल दिया मौत का राज     |