कन्नौज में ऑनर कीलिंग! हाथ-पैर पकड़े, अंगोछे से घोंट दिया गला; अंजलि मर्डर केस की कहानी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घरवालों ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या इसलिए कर दी कि वह पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम करती थी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने अपने गुनाह को छुपाने के लिए पहले बेटी को फांसी पर लटकाया, फिर बेटी की लाश को जंगल में जला दिया. हैरान करने वाली बात तो यह रही कि पिता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया.

पुलिस ने मामले की गहराई से तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि लड़की की हत्या उसी के घरवालों ने की है. पुलिस की पूछताछ में हत्यारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पूरा मामला ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर गांव का है. औसेर निवासी महेंद्र ने बीती 6 फरवरी 2025 को अपनी 17 वर्षीय बेटी अंजलि की गुमशुदगी की सूचना ठठिया थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस की जांच में एक के बाद एक हैरान करने वाली बातें सामने आने लगीं.

बेटी का युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने बताया कि एक पिता के द्वारा अपनी बेटी की गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा इस पूरे मामले का खुलासा किया गया है. मामले में जब पुलिस ने घरवालों से शक के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनकी बेटी का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से कुछ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी घरवालों को थी. युवक गैर बिरादरी का था. बेटी को बहुत समझाया कि समाज में बड़ी बेइज्जती होगी, बावजूद बेटी नहीं मानी और चोरी छुपे उस युवक से लगातार मिलती रही.

एक दिन महेंद्र के बेटे ने अपनी बहन को उस युवक के साथ बातचीत करते हुए देख लिया. इसके बाद उसको घर लेकर आए. अंजलि लगातार युवक के साथ शादी करने की जिद कर रही थी. बीती 5 फरवरी 2025 को शाम 5:00 बजे उन लोगों ने घर के अंदर अंजलि का मुंह दबाया. अरविंद कुमार ने हाथ पकड़े और अर्पित कुमार ने पैर पकड़े व महेंद्र और (पुत्र) संदीप ने उसके गले में अंगोछा डालकर उसका गला कस दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. दरअसल, महेंद्र ने वारदात को अंजाम देने के लिए अरविंद और अर्पित की मदद ली थी.

जंगल में जला दिया शव

आरोपियों ने उसकी हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसे पंखे पर लटका दिया, जिससे लोग समझे कि अंजलि ने फांसी लगाई है. एसपी के मुताबिक, आरोपियों को यह डर सताने लगा कि पोस्टमार्टम में पूरी घटना का खुलासा ना हो जाए. इसके लिए उन लोगों ने दो अन्य लोगों के सहारे अंजलि के शव को जंगल में ले गए और अंगोछे सहित अंजलि के शव को वहीं जला दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए अंजलि की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…     |     ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन वर्षीय लड़की ने जैन प्रथा ‘‘संथारा” से त्यागे प्राण, विश्व रिकॉर्ड दर्ज     |     पांढुर्णा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 20 लोग घायल     |     लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर तेज रफ्तार कंटेनर बाइक और कार पर पलटा, दो लोगों की मौत     |     पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 22 मवेशी भी जब्त     |     तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत     |     मंदसौर के सीतामऊ में हुआ “कृषि उद्योग समागम-2025 ,CM मोहन ने किया प्रदर्शनियों का अवलोकन..     |     अरे, इतने तरह के भी होते हैं आम, घर बैठे हो जाती है खेत की निगरानी, कृषि उद्योग समागम में उपकरण देख किसान हुए हैरान     |     पत्नी को मारकर पलंग के नीचे गाड़ दी लाश! चार दिन उसी पलंग पर आराम से सोया…हाथ ने खोल दिया मौत का राज     |