उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घरवालों ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या इसलिए कर दी कि वह पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम करती थी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने अपने गुनाह को छुपाने के लिए पहले बेटी को फांसी पर लटकाया, फिर बेटी की लाश को जंगल में जला दिया. हैरान करने वाली बात तो यह रही कि पिता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया.
पुलिस ने मामले की गहराई से तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि लड़की की हत्या उसी के घरवालों ने की है. पुलिस की पूछताछ में हत्यारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पूरा मामला ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर गांव का है. औसेर निवासी महेंद्र ने बीती 6 फरवरी 2025 को अपनी 17 वर्षीय बेटी अंजलि की गुमशुदगी की सूचना ठठिया थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस की जांच में एक के बाद एक हैरान करने वाली बातें सामने आने लगीं.