महाराष्ट्र: ‘बम से उड़ा देंगे…’ शिरडी के साईं बाबा मंदिर संस्थान को मिला धमकी भरा मेल, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के शिरडी के साईं बाबा मंदिर संस्थान को धमकी भरा मेल है, जिसमें साई मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए धमकी दी है. मिली जानकारी के अनुसार, मेल शुक्रवार सुबह आया था. मेल में क्या लिखा था? इस पर साईबाबा संस्थान और शिरडी पुलिस ने जानकारी देने से इनकार किया है.

इससे पहले भी साई संस्थान को धमकी भरे मेल और पत्र मिल चुके हैं. हालांकि, पहले की घटनाओं में मेल और पत्र फर्जी निकले थे. पहलगाम घटना के चलते पहले से ही माहौल तनावपूर्ण है.ऐसे में साई संस्थान को दोबारा धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. यह किसी की शरारत है या इसके पीछे कुछ और है? इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है. साई संस्थान और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

धमकी भरे मेल से मचा हड़कंप

सुरक्षा अधिकारी रोहिदास माळी की शिकायत पर शिरडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह साईंबाबा मंदिर संस्थान को पाइप बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला था. मेल मिलते ही मंदिर संस्थान में हड़कंप मच गया. जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद सुरक्षा संबंधी इंतजाम में इजाफा किया गया है. मेल के बारे में पुलिस और मंदिर संस्थान ने कोई जानकारी नहीं दी है.

2012 में भी मिली थी धमकी

इससे पहले साल 2012 में भी शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा था कि नए साल की 1 जनवरी 2013 को मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा. लेटर में यह भी लिखा था कि इसके लिए उन्हें इसके लिए 350 करोड़ रुपये मिले हैं. मंदिर संस्थान ने लेटर को पुलिस को सौंपा था. यह लेटर मराठी में लिखा था, जिसपर तीन लोगों के साइन थे. उसपर बुलढाना जिले की एक डाकघर की मुहर लगी थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…     |     ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन वर्षीय लड़की ने जैन प्रथा ‘‘संथारा” से त्यागे प्राण, विश्व रिकॉर्ड दर्ज     |     पांढुर्णा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 20 लोग घायल     |     लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर तेज रफ्तार कंटेनर बाइक और कार पर पलटा, दो लोगों की मौत     |     पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 22 मवेशी भी जब्त     |     तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत     |     मंदसौर के सीतामऊ में हुआ “कृषि उद्योग समागम-2025 ,CM मोहन ने किया प्रदर्शनियों का अवलोकन..     |     अरे, इतने तरह के भी होते हैं आम, घर बैठे हो जाती है खेत की निगरानी, कृषि उद्योग समागम में उपकरण देख किसान हुए हैरान     |     पत्नी को मारकर पलंग के नीचे गाड़ दी लाश! चार दिन उसी पलंग पर आराम से सोया…हाथ ने खोल दिया मौत का राज     |