‘पहलगाम हमले ने दिया दर्द…’ मुस्लिम धर्म त्याग बन गया हिंदू, राम मंदिर में युवक ने की शादी; गंगाजल पीकर युवती की मांग में भरा सिंदूर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है. पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस नरसंहार के बारे में जिसने भी सुना, उन्होंने बस सरकार से एक ही मांग की कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मध्य प्रदेश के जबलपुर के मोहम्मद खान को भी इस घटना ने काफी विचलित किया. नतीजा, उसने खुद का धर्म परिवर्तन करने का फैसला किया. उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी कर ली.

जबलपुर के रांझी में एक मुस्लिम युवक ने बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाते हुए हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. युवक मोहम्मद खान ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना से आहत होकर मुस्लिम धर्म त्याग दिया और राम मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन कर हिंदू धर्म स्वीकार किया. इसके साथ ही उसने अपना नाम ‘संजू’ रख लिया.

सिलाई मशीन रिपेयरिंग का कार्य करता है युवक

संजू और युवती सृष्टि हालदार, दोनों जबलपुर के रांझी क्षेत्र के निवासी हैं. युवक सिलाई मशीन रिपेयरिंग का कार्य करता है,जबकि युवती टाइपिंग सीखने के लिए वहीं पास में आती थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध की शुरुआत हुई जो पिछले तीन वर्षों से चल रहा था. परिवार की आपत्तियों और सामाजिक विरोध के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और अंततः विवाह का निर्णय लिया.

संजू और सृष्टि ने पहले एसडीएम के समक्ष पेश होकर कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद राम मंदिर में हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न हुआ. विवाह के समय पुरोहित ने मंत्र उच्चारण के साथ दोनों को गंगाजल पिलाया और सृष्टि की मांग में संजू ने सिंदूर भरा और जयमाला पहनाई, इसके बाद दोनों ने भगवान श्री राम जानकी के सामने पैर पड़ कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की. इस समारोह में बजरंग दल एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. साथ ही लड़की के माता-पिता भी विवाह समारोह में मौजूद थे.

लड़की की मां ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक लड़का कोर्ट के सामने खड़े होकर हिंदू धर्म नहीं अपनाता, वे इस विवाह को स्वीकार नहीं करेंगे. वहीं, संजू का कहना है कि वह पहलगाम घटना से काफी व्यथित था, उसने सोच लिया था कि वह अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपनाएगा. इसी बीच, लड़की वालों ने भी उसे हिंदू धर्म अपनाने को कहा. काफी सोचकर उसने धर्म बदल लिया.

शादी को लेकर क्या बोला लड़का?

लड़के ने कहा कि जब सृष्टि ने समाज से लड़कर उससे विवाह करने का निर्णय लिया, तो यह उसका भी कर्तव्य था कि वह हिंदू धर्म अपनाकर इस रिश्ते को पूरी स्वीकार्यता दे. सृष्टि ने बताया कि दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी पहले से ही सबको थी, लेकिन परिवार की तरफ से इस रिश्ते का विरोध किया जा रहा था. घर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, जिसके चलते दोनों ने भागकर विवाह करने का फैसला लिया. आज मंदिर में उनके विवाह के साक्षी सभी बन रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…     |     ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन वर्षीय लड़की ने जैन प्रथा ‘‘संथारा” से त्यागे प्राण, विश्व रिकॉर्ड दर्ज     |     पांढुर्णा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 20 लोग घायल     |     लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर तेज रफ्तार कंटेनर बाइक और कार पर पलटा, दो लोगों की मौत     |     पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 22 मवेशी भी जब्त     |     तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत     |     मंदसौर के सीतामऊ में हुआ “कृषि उद्योग समागम-2025 ,CM मोहन ने किया प्रदर्शनियों का अवलोकन..     |     अरे, इतने तरह के भी होते हैं आम, घर बैठे हो जाती है खेत की निगरानी, कृषि उद्योग समागम में उपकरण देख किसान हुए हैरान     |     पत्नी को मारकर पलंग के नीचे गाड़ दी लाश! चार दिन उसी पलंग पर आराम से सोया…हाथ ने खोल दिया मौत का राज     |