सिंगरौली में प्लांट में दबा मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के खैरही गांव में स्थित निजी पावर प्लांट में एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक अली अहमद उम्र 30 वर्ष ख़ैरही गांव का ही रहने वाला था.उसका शव रेत में दबा हुआ मिला है. जिले के खैरही गांव में स्थित बंधौरा प्लांट में फ्लाई ऐश डाइक निर्माण के दौरान मजदूर की मौत के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए.

मृतक के परिजनों के मुताबिक अली प्लांट में काम करता था नाइट ड्यूटी करने घर से 9 बजे गया था. शुक्रवार को सुबह अली के रेत में दबे होने की सूचना घर वालों को मिली. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों ने कंपनी पर भी सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों का मानना है कि मौत के बाद अली का शव छुपाने के लिए उसके ऊपर रेत डाल दी गई।पुलिस भी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सिंगरौली में प्लांट में दबा मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका     |     जाको राखे साइयां मार सके ना कोई…हादसा ऐसा कि देखने वालों की सांसें अटक गई! फिर भी बच गई मासूम की जान     |     B.Sc फस्ट ईयर की छात्रा का हॉस्टल में लटकता मिला शव, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप     |     गोपनीय सर्वेक्षण में MP में नीमच जिला प्रथम, बेहतर पुलिसिंग को लेकर हुआ था सर्वे     |     छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के कौशल विकास को लेकर किए 4 महत्वपूर्ण एमओयू, खुलेंगे रोज़गार के नए द्वार     |     शाजापुर कलेक्टर जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन की समीक्षा की     |     बेटियों को आगे बढ़ाने में माता-पिता की महत्पूर्ण भूमिका है- कलेक्टर सुश्री बाफना —–     |     उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर में होगा कृषि मेले का आयोजन     |     संतों की उपस्थिति में मना आचार्य शंकर प्रकटोत्सव, सीएम बोले- सनातन की ध्वजा लेकर भारत सीना तान खड़ा है     |