सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के खैरही गांव में स्थित निजी पावर प्लांट में एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक अली अहमद उम्र 30 वर्ष ख़ैरही गांव का ही रहने वाला था.उसका शव रेत में दबा हुआ मिला है. जिले के खैरही गांव में स्थित बंधौरा प्लांट में फ्लाई ऐश डाइक निर्माण के दौरान मजदूर की मौत के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए.
मृतक के परिजनों के मुताबिक अली प्लांट में काम करता था नाइट ड्यूटी करने घर से 9 बजे गया था. शुक्रवार को सुबह अली के रेत में दबे होने की सूचना घर वालों को मिली. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों ने कंपनी पर भी सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का मानना है कि मौत के बाद अली का शव छुपाने के लिए उसके ऊपर रेत डाल दी गई।पुलिस भी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है।