आए दूल्हे राजा… छज्जे से महिलाएं देख रही थीं बारात, भरभराकर गिर पड़ा; कई घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बारात देखने के लिए मकान पर महिलाएं खड़ी थीं. तभी अचानक छत का छज्जा गिर पड़ा. छज्जा गिरने से छज्जे पर मौजूद करीब 20 से 25 महिलाएं और पुरुष घायल हो गए, जबकि एक पांच साल की बच्ची की मौके पर दबने से मौत हो गई, जिससे खुशियां मातम में बदल गईं और घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

वहीं सभी घायलों का जिला अस्पताल समेत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मेंदेखा जा सकता है कि छत पर खड़ी काफी संख्या में महिलाएं बारात देख रही हैं. देखते देखते छज्जा गिर जाता है और महिलाएं और बच्चे मलबे के साथ नीचे आ धमकते हैं.

सभी घायल हैं खतरे से बाहर

इस दौरान वीडियो में काफी शोर शराबा होता भी सुना जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर मौजूद लोग मलबे से महिलाओं को निकालते हैं. घायलों को आनन-फानन में सभी को संजय गांधी अस्पताल, और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी अब खतरे से बाहर हैं.

घायलों ने बताई आपबीती

एक घायल प्रहलाद ने बताया की ऊपर से छत का छज्जा गिर गया, जिसके चलते हम लोग घायल हो गए हम लोगों का इलाज जिला अस्पताल में हुआ है. वहीं दूसरे घायल सीताराम श्रीवास्तव ने बताया की बारात आने का समय हुआ था. घर की महिलाएं छत पर खड़ी थीं, जिसके बाद घर का छज्जा नीचे गिर गया, जिसके चलते सभी लोग घायल हो गए सभी का इलाज किया जा रहा है.

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि घर की छत का छज्जा गिरने का मामला हमारे संज्ञान में आया. हालांकि परिवार वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. अगर कोई शिकायत की जाती है, तो जांच कर कार्रवाई होगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सिंगरौली में प्लांट में दबा मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका     |     जाको राखे साइयां मार सके ना कोई…हादसा ऐसा कि देखने वालों की सांसें अटक गई! फिर भी बच गई मासूम की जान     |     B.Sc फस्ट ईयर की छात्रा का हॉस्टल में लटकता मिला शव, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप     |     गोपनीय सर्वेक्षण में MP में नीमच जिला प्रथम, बेहतर पुलिसिंग को लेकर हुआ था सर्वे     |     छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के कौशल विकास को लेकर किए 4 महत्वपूर्ण एमओयू, खुलेंगे रोज़गार के नए द्वार     |     शाजापुर कलेक्टर जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन की समीक्षा की     |     बेटियों को आगे बढ़ाने में माता-पिता की महत्पूर्ण भूमिका है- कलेक्टर सुश्री बाफना —–     |     उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर में होगा कृषि मेले का आयोजन     |     संतों की उपस्थिति में मना आचार्य शंकर प्रकटोत्सव, सीएम बोले- सनातन की ध्वजा लेकर भारत सीना तान खड़ा है     |