23 साल की टीचर, 5 महीने की प्रेग्नेंट… 13 साल के लड़के को लेकर भाग गई, बोली- इसी का बच्चा पेट में पल रहा
गुजरात के सूरत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला टीचर अपने ही छात्र को लेकर भाग गई. महिला टीचर की उम्र 23 साल है, जबकि छात्र की उम्र महज 13 साल है. छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गुजरात-राजस्थान की शामलाजी सीमा से पकड़ लिया. पुलिस को पता चला कि टीचर पांच महीने की गर्भवती है तो पुलिस ने उससे पूछताछ की. टीचर ने बताया कि उसके पेट में पल रहा बच्चा नाबालिग का ही. अब इसका पता लगाने के लिए पुलिस DNA टेस्ट कराएगी.
दरअसल, सूरत जिले में अभी कुछ दिन पहले एक 23 साल की महिला टीचर अपने 13 साल के छात्र को लेकर भाग गई थी. छात्र के पिता ने थाने में दी शिकायत में टीचर पर बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की. बीते गुरुवार को पुलिस ने दोनों को अरावली जिले में स्थित गुजरात-राजस्थान की शामलाजी सीमा से पकड़ लिया. पुलिस दोनों को सूरत लेकर पहुंची.