कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफतला,शातिर बाईक चोर से कुल 11 बाईक जब्त

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफतला,मिली है शातिर बाईक चोर से कुल 11 बाईक कुल किमती 2,80,000/- रुपये की जप्त* की गई है। टीआई संतोष वाघेला ने प्रेसवार्ता में बताया कि
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिला शाजापुर में हो रही मोटर सायकल के चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु पुरे जिले में प्रतिदिन सघन वाहन चैकिंग का अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान टी.एस. बघेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाजापुर श्रीमान गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संतोष वाघेला द्वारा प्रतिदिन सघन वाहन चैकिंग करवाई जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरुप दिनांक 01.05.2025 को उनि सुरेन्द्र सिंह मेहता, प्र.आर. 361 राकेश किरार, आर.65 शैलेन्द्र शर्मा, आर. 53 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के द्वारा थाना कोतवाली के सामने वाहन चैकिंग करते हुए एक व्यक्ति जो काले रंग की एचएफ डीलक्स से आया जिसके आगे पीछे नम्बर नहीं होने से उस को रोक कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजय गुर्जर पिता होकम सिह उर्फ लाड सिह गुर्जर उम्र 30 साल निवासी नारायणगांव थाना लालघाटी शाजापुर का होना बताया जिससे उक्त गाड़ी के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने पर नहीं होना बताया, उक्त मोटर सायकल का चैचिस नं. MBLHAW132NGC06353 को चैक करने पर थाना कोतवाली के अपराध क्र 262/25 धारा 303(2) बीएनएस में कृषि उपज मण्डी शाजापुर के सामने से चोरी गई काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटर लायकल किमती 50,000/- रुपये होना पाई गई। जब आरोपी संजय गुर्जर को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई तो आरोपी संजय द्वारा शाजापुर, दुपाडा रोड, अकोदिया, उज्जैन, सुनेरा, बेरछा, शुजालपुर से ओर भी मोटर सायकले चोरी करना बताया तथा चोरी करने के बाद सभी मोटर सायकल के इंजन व चैचिस नम्बर छैनी और हथोडी से ठोक ठोक तक मिटाना बताया। आरोपी संजय गुर्जर कि निशानदेही पर थाना कोतवाली के अप.क्र. 33/2025 धारा 303 (2) बी.एन.एस में ट्रांमा सेंटर शाजापुर से चोरी गई हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटर सायकल किमती 25,000/- रुपये तथा छेनी व हथोडी को आरोपी के महुपुरा स्थित किराए के मकान से जप्त किया गया तथा शेष 09 मोटर सायकल जिसमें (1) एक काले लाल रंग की हीरो कंपनी की एच.एफ. डिलक्स बिना नंबर प्लेट की इंजन चेचिस नंबर घीसी हुई किमती करीबन 20,000 रूपये (2) एक काले लाल रंग हीरो कंपनी कीएच.एफ. डीलक्स मोटर सायकल नंबर प्लेट पर अग्रेजी में GURJAR लेख है अगला मडगार्ड टूटा हुआ है इन्जन चेचिस नंबर धीसी हुई किमती 20,000 रुपये, (3) एक काले लाल रंग की हीरो कंपनी की एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल जिसके आगे एल.ई.डी लाईट लगी है इंजन चेचिस नंबर घीसी हुई किमती 20,000 रूपये, (4) एक काले नीले रंग की हीरो कंपनी की एच.एफ डिलक्स मोटर सायकल इंजिन चेचिस नंबर पीसे हुये किमती 20,000 रूपये, (5) एक काले लाल रंग की होन्डा साईन मोटर सायकल अगला मडगार्ड टूटा हुआ है इंजन चेचिस नंबर घीसा हुआ है किमती करीबन 25,000 रुपये, (6) एक काले लाल रंग की होन्डा साईन मोटर सायकल जिसके साईलेन्सर पर अग्रेजी मे SPEED लाल रंग के रेडियम से लेख है जिसका इन्जन चेचिस नंबर घीसा हुआ है किमती करीबन 25,000 रुपये, (7) एक काले लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल जिसका इंजन चेचिस नंबर घीसा हुआ है किमती करीबन 25,000 रूपये, (8) एक काले लाल रंग की होन्डा साईन मोटर सायकल जिसका इंजन चेचिस नंबर घीसा हुआ है किमती करीबन 25,000 रुपये, (9) एक काली रंग की पल्सर मोटर सायकल जिसके इंजन चेचिस नंबर घीसे हुये है किमती करीबन 25,000 रूपये, को लाहोरी बल्डे से इस्तगासा क्रमांक 01/2025 धारा 35 (1) (ii) (e), 106 बी.एन.एस.एस 303(2) बी.एन.एस के अंतर्गत जप्त की गई। इस प्रकार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी संजय गुर्जर निवासी नारायणगांव से कुल 11 मोटर सायकल कुल किमती 2,80,000/- रुपये की जप्त की गई। आरोपी संयज गुर्जर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

आरोपी संजय गुर्जर निवासी नारायण गांव से कुल 11 बाईक कुल किमती 2,80,000/- रुपये की जप्त करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संतोष वाघेल, उनि सुरेन्द्र सिंह मेहता, प्र.आर. 361 राकेश किरार. आर. 65 शैलेन्द्र शर्मा, आर. 53 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर की सराहनीय भुमिका रही ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…     |     ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन वर्षीय लड़की ने जैन प्रथा ‘‘संथारा” से त्यागे प्राण, विश्व रिकॉर्ड दर्ज     |     पांढुर्णा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 20 लोग घायल     |     लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर तेज रफ्तार कंटेनर बाइक और कार पर पलटा, दो लोगों की मौत     |     पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 22 मवेशी भी जब्त     |     तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत     |     मंदसौर के सीतामऊ में हुआ “कृषि उद्योग समागम-2025 ,CM मोहन ने किया प्रदर्शनियों का अवलोकन..     |     अरे, इतने तरह के भी होते हैं आम, घर बैठे हो जाती है खेत की निगरानी, कृषि उद्योग समागम में उपकरण देख किसान हुए हैरान     |     पत्नी को मारकर पलंग के नीचे गाड़ दी लाश! चार दिन उसी पलंग पर आराम से सोया…हाथ ने खोल दिया मौत का राज     |