‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’… पहलगाम हमले का असर, भोपाल में लगे पोस्टर
भोपाल : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पोस्टर लगा कर विरोध किया। शहर के भेल क्षेत्र के रत्नागिरी चौराहे पर लगाए गए पोस्टर के माध्यम से कहा गया कि धर्म पूछकर आतंकवादियों ने 28 पर्यटकों को मारा। अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा। आदत डालिए नाम पूछने की। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए नाम पूछना पड़ेगा।
विहिप के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने बताया कि हमारा विरोध निरंतर जारी है। इसी को लेकर भेल विहिप के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया।
भाजपा नेता कृष्णा घाडगे ने विधायक मसूद को दी चेतावनी
इस बीच, भोपाल में भाजपा नेता कृष्णा घाडगे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और लव जिहाद पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को घेरा। उन्होंने जहांगीराबाद में निकाली गई मसाल यात्रा में कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों को मारा। मुस्लिम समुदाय की ओर से लव जिहाद किया जा रहा है। विधायक मसूद सामने आकर दिखाएं हम जाति बताकर मारेंगे।
इस पर विधायक मसूद ने कहा कि बच्चे हैं, लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। कृष्णा घाडगे का विधायक मसूद को चेतावनी देने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इस पर लोगों ने अपने विचार इंटरनेट मीडिया पर लिखे।
इधर विहिप के पोस्टरों पर कांग्रेस की प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि जिस तरह शहर में पोस्टर लगाए गए, वो कुछ लोगों की दूषित मानसिकता को दर्शाते हैं। यह पोस्टर लगाने की जगह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। सभी को एकजुटता से आतंकवाद के खिलाफ लड़ना है।
विहिप के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने बताया कि हमारा विरोध निरंतर जारी है। इसी को लेकर भेल विहिप के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया।
भाजपा नेता कृष्णा घाडगे ने विधायक मसूद को दी चेतावनी
इस बीच, भोपाल में भाजपा नेता कृष्णा घाडगे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और लव जिहाद पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को घेरा। उन्होंने जहांगीराबाद में निकाली गई मसाल यात्रा में कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों को मारा। मुस्लिम समुदाय की ओर से लव जिहाद किया जा रहा है। विधायक मसूद सामने आकर दिखाएं हम जाति बताकर मारेंगे।
इस पर विधायक मसूद ने कहा कि बच्चे हैं, लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। कृष्णा घाडगे का विधायक मसूद को चेतावनी देने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इस पर लोगों ने अपने विचार इंटरनेट मीडिया पर लिखे।