गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश मे रसगुल्ला चोरी के चर्चे अभी थमे भी नहीं थे कि अब शहर में नमक चोरी की घटना सामने आई है. यह चोरी की घटना जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र के देवताल इलाके की है, जहां एक किराना दुकान के बाहर रखीं नमक की पांच बोरियां एक स्कूटी सवार चोर चोरी कर ले गया. चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना की जानकारी के अनुसार, देवताल गढ़ा स्थित श्रीराम किराना दुकान के संचालक जयपाल सिंह प्रजापति उर्फ छोटे ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के बाहर तड़के लगभग 4:45 बजे एक व्यक्ति स्कूटी लेकर पहुंचा और वहां रखी नमक की बोरियों को चोरी कर ले गया. चोरी गई नमक की इन पांच बोरियों की कुल कीमत लगभग एक हजार रुपये आंकी गई है.

स्कूटी से चोरी की गईं नमक की बोरियां

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो करीब 55 सेकेंड का है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरह नमक की बोरियों को उठाकर स्कूटी पर रखता है और फिर बिना किसी डर या घबराहट के मौके से भाग जाता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि चोर ने पूरी योजना के तहत यह वारदात अंजाम दी है. पीड़ित जयपाल सिंह ने तुरंत इस मामले की जानकारी गढ़ा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही नमक चोर की तलाश

ड्यूटी ऑफिसर योगेंद्र सिंह का कहना है कि फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.इस प्रकार की घटना ने शहरवासियों को हैरान कर दिया है. राशन की वस्तुओं में नमक जैसी कम कीमत की वस्तु को चोरी का लक्ष्य नहीं माना जाता, लेकिन इस चोरी ने एक अलग ही प्रकार की चर्चा को जन्म दिया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर नमक जैसी सामान्य वस्तु भी अब सुरक्षि नहीं रही, तो आम दुकानदारों की चिंता स्वाभाविक है।

वहीं बीते दिन सिहोरा से रसगुल्ला और राजश्री के पाउच की चोरी होने की घटना सामने आई थी, जहां सिहोरा पुलिस थाने में पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद ये मामला भी सुर्खियों में आया था. जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’… पहलगाम हमले का असर, भोपाल में लगे पोस्टर     |     हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायरल     |     गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड     |     नकली स्टांप बनाए, बेच दी चर्च और मिशनरीज की 2000 करोड़ रुपये की जमीन… गैंग के खिलाफ बरेली कोर्ट ने लिया ये एक्शन     |     अयोध्या में बनेगी 101 फीट ऊंची शिव प्रतिमा, श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री खाने से फ्री इलाज तक की सेवा     |     ‘एक ही को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा..’, लॉरेंस गैंग के निशाने पर पाकिस्तान, हाफिज सईद को दी धमकी     |     बाज नहीं रहा पाकिस्तान, लगातार 7वें दिन LoC पर फायरिंग, सेना ने इस अंदाज में दिया जवाब     |     अंधेरे में हैदराबाद को ताकते रहे असदुद्दीन ओवैसी, वक्फ कानून के खिलाफ इतनी देर तक बंद रखी लाइट     |     जो दर्द आपको था, वही हमें भी है… पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से कैसी रही राहुल गांधी की बातचीत     |     संघ ने डेढ़ साल पहले ही जातीय जनगणना के दे दिए थे संकेत, मोदी-भागवत की मुलाकात से लगी फाइनल मुहर     |