उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान भोलेनाथ की 101 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह विशालकाय प्रतिमा श्री राम राष्ट्रीय सेवा ट्रस्ट की ओर से परिक्रमा मार्ग पर मौनी बाबा के पास श्री रामकृष्ण कृपा धाम में लगाई जाएगी. अक्षय तृतीया के मौके पर इसका भूमि पूजन संपन्न हो चुका है और अब इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. महादेव की यह मूर्ति सिर्फ एक धार्मिक प्रतीक नहीं होगी, बल्कि यह श्रद्धालुओं के लिए सेवा और समर्पण का केंद्र भी बनेगी.
वृंदावन की तर्ज पर अयोध्या में भी ट्रस्ट श्रद्धालुओं को फ्री सेवाएं प्रदान करेगा. यह सेवा क्षेत्र लगभग 21 हजार वर्ग फीट में फैला होगा, जिसमें कई जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यहां निशुल्क अन्न क्षेत्र की व्यवस्था की जाएगी, जहां श्रद्धालुओं को 24 घंटे मुफ्त भोजन मिलेगा. इसके अलावा फ्री एंबुलेंस सेवा, आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा और रहने की फ्री व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी.