जो दर्द आपको था, वही हमें भी है… पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से कैसी रही राहुल गांधी की बातचीत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कानपुर में मुलाकात कर अपनी संवेदना जाहिर की. शुभम के पिता ने रोते हुए पहलगाम हमले की आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि बहू बगल में थी उसका शरीर पूरी तरह से खून से लाल हो गया. देश की प्रतिभाओं का खून बह रहा है.

राहुल गांधी से शुभम के पिता ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि इस घटना में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपलोग तो हमारे दुख को सबसे ज्यादा समझ सकते हो क्योंकि आपने अपनी दादी और पिता की शहाद को देखा है. उन्होंने कहा कि हमारे दर्द को आपसे ज्यादा कौन समझेगा.

तुम मारोगे, तो हम भी अमर करेंगे

शुभम द्विवेदी के पिता ने कहा कि मेरा बेटा चला गया, लेकिन अब किसी और का बेटा न जाए. शुभम की पत्नी ने कहा कि हम शहीद का दर्जा इसलिए मांग रहे हैं हम आतंकवादियों को ये संदेश देना चाहते हैं कि तुम मारोगे, तो हम भी अमर करेंगे. उन्होंने बताया कि आतंकवादी नॉर्मल कपड़ों में थे और हिंदू होने को लेकर सवाल पूछा. आतंकवादियों ने पहली गोली शुभम को मारी है.

 गोलीबारी की ये घटना 40-45 मिनट तक चली. राहुल गांधी ने शुभम के परिवारवालों आश्वासन देते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी को पत्र लिखूंगा कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि और हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं. तब शुभम के पिता ने कहा कि हम पूरी तरह से आतंकियों का सफाया चाहते हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी की भी शुभम के परिवारवालों से बात कराई.

पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से आज मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दुःखद घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है. आतंकियों के ख़िलाफ़ सख्त और ठोस कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. इसी उद्देश्य से संयुक्त विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’… पहलगाम हमले का असर, भोपाल में लगे पोस्टर     |     हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायरल     |     गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड     |     नकली स्टांप बनाए, बेच दी चर्च और मिशनरीज की 2000 करोड़ रुपये की जमीन… गैंग के खिलाफ बरेली कोर्ट ने लिया ये एक्शन     |     अयोध्या में बनेगी 101 फीट ऊंची शिव प्रतिमा, श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री खाने से फ्री इलाज तक की सेवा     |     ‘एक ही को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा..’, लॉरेंस गैंग के निशाने पर पाकिस्तान, हाफिज सईद को दी धमकी     |     बाज नहीं रहा पाकिस्तान, लगातार 7वें दिन LoC पर फायरिंग, सेना ने इस अंदाज में दिया जवाब     |     अंधेरे में हैदराबाद को ताकते रहे असदुद्दीन ओवैसी, वक्फ कानून के खिलाफ इतनी देर तक बंद रखी लाइट     |     जो दर्द आपको था, वही हमें भी है… पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से कैसी रही राहुल गांधी की बातचीत     |     संघ ने डेढ़ साल पहले ही जातीय जनगणना के दे दिए थे संकेत, मोदी-भागवत की मुलाकात से लगी फाइनल मुहर     |