‘वो मुसलमान है, और मैं अपनी मर्जी से…’, पहले खुद ही घर से गायब हुई RAS अधिकारी, मामले ने तूल पकड़ा तो पहुंची थाने

राजस्थान के जयपुर में एक महिला RAS अधिकारी के लापता होने की FIR थाने में दर्ज करवाई गई. माता-पिता ने इसे लव जिहाद बताते हुए कहा- हमारी बेटी को उसी का साथी RAS अधिकारी बहला फुसला कर कहीं ले गया है. परिजनों ने इसे लव जिहाद बताया. मामला बढ़ता देख महिला RAS अधिकारी थाने पहुंची. बोली- हां वो मुसलमान है. और मैं अपनी मर्जी से उसके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही हूं.

मामला शिप्रापथ थानाक्षेत्र का है. परिजनों का कहना था कि हमारी बेटी बिना जानकारी दिए घर से चली गई है. जांच के बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि लापता महिला RAS अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारी के साथ रह रही है. मंगलवार को जब माता-पिता को बेटी की लोकेशन का पता चला, तो वे भावुक होकर शिप्रापथ थाने पहुंचे और बेटी से मिलने की अनुमति मांगी. पुलिस के समझाने के बावजूद युवती ने अपने माता-पिता से मिलने से इनकार कर दिया.

बाद में युवती खुद बजाज नगर थाने पहुंची और बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से साथी अधिकारी के साथ रह रही है और उस पर किसी भी तरह का दबाव नहीं है. साथ ही उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब अपने माता-पिता के संपर्क में नहीं रहना चाहती.

परिजनों ने लिव जिहाद का दिया नाम

माता-पिता ने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बहलाया-फुसलाया गया है और एक साजिश के तहत उसकी धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं से दूर किया जा रहा है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस एंगल को फिलहाल खारिज करते हुए कहा है कि युवती बालिग है और अब तक की जांच में कोई जबरदस्ती या गलत मंशा का प्रमाण नहीं मिला है.

मुस्लिम अधिकारी पर लगाया ये आरोप

महिला अधिकारी के पिता ने बजाज नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट में मुस्लिम अधिकारी अमन खिलेदार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने योजनाबद्ध ढंग से उनकी बेटी को अपने साथ ले जाकर उसका मानसिक रूप से प्रभावीकरण किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन युवती के स्पष्ट बयान और कानूनी उम्र को ध्यान में रखते हुए यह मामला फिलहाल संवेदनशील पारिवारिक विवाद के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें दोनों पक्षों की भावनाएं और अधिकार जुड़े हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा आम जनता का स्तंभ है पत्रकारिता: भीमावद संभागीय अध्यक्ष जैन का जिला संगठन ने स्वागत कर किया सम्मान     |     ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’… पहलगाम हमले का असर, भोपाल में लगे पोस्टर     |     हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायरल     |     गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड     |     नकली स्टांप बनाए, बेच दी चर्च और मिशनरीज की 2000 करोड़ रुपये की जमीन… गैंग के खिलाफ बरेली कोर्ट ने लिया ये एक्शन     |     अयोध्या में बनेगी 101 फीट ऊंची शिव प्रतिमा, श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री खाने से फ्री इलाज तक की सेवा     |     ‘एक ही को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा..’, लॉरेंस गैंग के निशाने पर पाकिस्तान, हाफिज सईद को दी धमकी     |     बाज नहीं रहा पाकिस्तान, लगातार 7वें दिन LoC पर फायरिंग, सेना ने इस अंदाज में दिया जवाब     |     अंधेरे में हैदराबाद को ताकते रहे असदुद्दीन ओवैसी, वक्फ कानून के खिलाफ इतनी देर तक बंद रखी लाइट     |     जो दर्द आपको था, वही हमें भी है… पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से कैसी रही राहुल गांधी की बातचीत     |