‘वो मुसलमान है, और मैं अपनी मर्जी से…’, पहले खुद ही घर से गायब हुई RAS अधिकारी, मामले ने तूल पकड़ा तो पहुंची थाने
राजस्थान के जयपुर में एक महिला RAS अधिकारी के लापता होने की FIR थाने में दर्ज करवाई गई. माता-पिता ने इसे लव जिहाद बताते हुए कहा- हमारी बेटी को उसी का साथी RAS अधिकारी बहला फुसला कर कहीं ले गया है. परिजनों ने इसे लव जिहाद बताया. मामला बढ़ता देख महिला RAS अधिकारी थाने पहुंची. बोली- हां वो मुसलमान है. और मैं अपनी मर्जी से उसके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही हूं.
मामला शिप्रापथ थानाक्षेत्र का है. परिजनों का कहना था कि हमारी बेटी बिना जानकारी दिए घर से चली गई है. जांच के बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि लापता महिला RAS अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारी के साथ रह रही है. मंगलवार को जब माता-पिता को बेटी की लोकेशन का पता चला, तो वे भावुक होकर शिप्रापथ थाने पहुंचे और बेटी से मिलने की अनुमति मांगी. पुलिस के समझाने के बावजूद युवती ने अपने माता-पिता से मिलने से इनकार कर दिया.