पेशावर से एबटाबाद तक… पाकिस्तान के शहरों में फैला डर और खौफ, ऐसे कर रहा युद्ध की तैयारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से पाकिस्तान की नींद पूरी तौर से उड़ी हुई है, उसे यही डर सता रहा है कि भारत कभी भी उसके ऊपर हमला कर सकता है. उसके खौफ का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसने अपने फाइटर जेट्स और एटमी हथियार छुपा दिए हैं. उसको अंदाजा लग गया है कि भारत सबसे पहले उसके एटमी हथियारों और फाइटर जेट्स को टारगेट कर सकता है. इस बीच जिन्ना का मुल्क युद्ध की तैयारी में भी जुटा है. यही वजह है कि उसने अपने शहरों में साइरन लगाने शुरू कर दिए हैं, ताकि किसी भी संभावित हमले को लेकर आमजन को आगाह किया जा सके.

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने पेशावर, एबटाबाद, मर्दान समेत प्रांत के 29 शहरों में चेतावनी सायरन लगाने का फैसला किया. इन साइरन का उद्देश्य हमले या इमरजेंसी की स्थिति में नागरिकों को सचेत करने के लिए वार्निंग देना है.

खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने कहा, ‘किसी भी आपात स्थिति, विशेषकर युद्ध के दौरान वॉर्निंग सिस्टम के महत्व पर जोर देने की जरूरत नहीं है. दुश्मन की ओर से हवाई हमले के दौरान और किसी भी विनाशकारी स्थिति में युद्ध में चेतावनी प्रणाली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. नागरिक सुरक्षा की चेतावनी का इस्तेमाल युद्ध-हवाई हमले की चेतावनी के प्रसार के लिए एक बेहतरीन टूल के रूप में किया जा सकता है, जिससे जनता को सुरक्षा उपाय करने में सक्षम बनाया जा सके.’

भारत पर लगा रहा तनाव पैदा करने का आरोप

उसने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘चूंकि हमारी पूर्वी सीमा पर मौजूदा तनावपूर्ण सुरक्षा स्थिति को भारतीय बलों की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बढ़ाया गया है, इसलिए नागरिक सुरक्षा चेतावनी प्रणाली का महत्व कई गुना बढ़ गया है.’ खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने आदेश दिया है कि साइरन की आवाज 10 से 15 किलोमीटर तक सुनाई देनी चाहिए और साइरन हूटर 10 एचपी के इंस्टॉल किए जाएं.

खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि अपने संबंधित जिले के नागरिक सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दें कि वे इस निदेशालय को पहले से इंस्टॉल्ड सायरन का पूरा स्थान, किसकी देखरेख में सायरन लगाए जा रहे हैं, उनकी कार्यक्षमता की स्थिति के बारे में डिटेल में जानकारी दें. साथ ही साथ सायरन की जांच की जाए, उनकी सर्विसिंग की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे पूरी तरह से ठीक हैं.

अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

बीते दिन पाकिस्तान ने कहा कि उसके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई शुरू कर सकता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिका के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं और उन्होंने उससे कहा है कि वह भारत पर बयानबाजी कम करने और जिम्मेदारी से काम करने के लिए दबाव डाले.

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उस समय सबसे ज्यादा बढ़ गया जब आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 अप्रैल को हमला कर 26 निर्दोष पर्यटकों को मार डाला. हमलावरों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्याएं कीं. भारत ने दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित तीन हमलावरों की पहचान आतंकवादियों के रूप में की है. हालांकि आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान इस घटना में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार कर रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’… पहलगाम हमले का असर, भोपाल में लगे पोस्टर     |     हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायरल     |     गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड     |     नकली स्टांप बनाए, बेच दी चर्च और मिशनरीज की 2000 करोड़ रुपये की जमीन… गैंग के खिलाफ बरेली कोर्ट ने लिया ये एक्शन     |     अयोध्या में बनेगी 101 फीट ऊंची शिव प्रतिमा, श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री खाने से फ्री इलाज तक की सेवा     |     ‘एक ही को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा..’, लॉरेंस गैंग के निशाने पर पाकिस्तान, हाफिज सईद को दी धमकी     |     बाज नहीं रहा पाकिस्तान, लगातार 7वें दिन LoC पर फायरिंग, सेना ने इस अंदाज में दिया जवाब     |     अंधेरे में हैदराबाद को ताकते रहे असदुद्दीन ओवैसी, वक्फ कानून के खिलाफ इतनी देर तक बंद रखी लाइट     |     जो दर्द आपको था, वही हमें भी है… पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से कैसी रही राहुल गांधी की बातचीत     |     संघ ने डेढ़ साल पहले ही जातीय जनगणना के दे दिए थे संकेत, मोदी-भागवत की मुलाकात से लगी फाइनल मुहर     |