दिल्ली-NCR वाले भीगने के लिए हो जाएं तैयार, अगले तीन दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी ने रविवार को भी लोगों को बेहाल रखा. सोमवार की सुबह भी मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान में लोगों के लिए राहत मिलने की खबर है. विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चलने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में धूल भरी आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना तपन से राहत दिला सकती है.

दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. रिज क्षेत्र में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री, पालम में 43.2 डिग्री और आया नगर में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग केंद्र पर दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री और न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है, जिसमें तूफानी हवाएं और हल्की बारिश लोगों को गर्मी से निजात दिला सकती है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 27 अप्रैल से अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की भी संभावना है. एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे इलाकों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

30 अप्रैल और 1 मई का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 30 अप्रैल और 1 मई के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन दोनों दिनों आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

2 मई को बूंदाबांदी की उम्मीद

2 मई को मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, इन तूफानी हवाओं और बारिश से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

आज का मौसम

28 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. गर्मी का असर अभी भी बना रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम के बदलाव से स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है.

लोगों को सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से तूफानी हवाओं और खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. खुले इलाकों में पेड़ों या कमजोर संरचनाओं के नीचे खड़े होने से बचें और मौसम अपडेट पर नजर रखें. गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह भी दी गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

खेत पर काम कर रहे ग्रामीण को अचानक दिखा मगरमच्छ, उड़ गए होश     |     MP में 2 मई को सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में होगा पौध-रोपण     |     भोपाल: कांस्टेबल दौलत खान की वर्दी फाड़ी, पीटा, बचाने आए जवान को कहा- तुम हिंदू हो… स्टेशन परिसर में शराब पीने से रोकने पर बवाल     |     भालू से डरकर भागा बाघ, पेंच टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल     |     हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल ने फरियाद लेकर पहुंची महिला से की गंदी बात… हो गया एक्शन     |     2 साल की मोहब्बत, बालिग होने का इंतजार और फिर खुला लड़की का ऐसा राज… मां की साड़ी से लटका प्रेमी; दे दी जान     |     बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक लड़के ने रोका, बोला- अंगूठा दिखाओ… फिर किया ये काम, भौचक्का रह गए सभी     |     मध्य प्रदेश: कांग्रेस के मुस्लिम विधायक को धमकी, फेसबुक पर लिखा- मैं मसूद को जान से मारूंगा, जमानत कौन लेगा?     |     ‘तुम्हारा भाई गंदा है, वो मेरे साथ…’, पैरों पर पति के लिए छोड़ा मैसेज, देवर का खोला काला चिट्ठा, फिर दे दी जान     |     बंदूक से आतंकवाद कंट्रोल होगा, खत्म नहीं…उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में बताया समाधान     |