महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान
बिलासपुर: शहर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है जहां एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर से पार्सल डिलीवरी का झांसा देकर 6.25 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़िता की पहचान स्वस्तिक कॉलोनी निवासी टी प्रतिमा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात ठगों ने टी प्रतिमा से संपर्क कर खुद को पार्सल कंपनी का प्रतिनिधि बताया और एक महंगा पार्सल उनके नाम पर बुक होने की बात कहकर डराया। इसके बाद ठगों ने पीड़िता को कथित जांच और वैरिफिकेशन के नाम पर बैंक अकाउंट से किस्तों में कुल 6.25 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए।
जब टी प्रतिमा को महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं तब उन्होंने तोरवा थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर क्राइम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।