शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है। यहां शादी के अगले दिन सड़क दुर्घटना में दूल्हे के दर्दनाक मौत हो गई और शादी की खुशियां चंद घंटे में ही मातम में बदल गई। बताया गया है कि दूल्हा दीपेंद्र साकेत ससुराल से मिली बाइक से अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट लेने गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरीया निवासी 20 वर्षीय दीपेंद्र साकेत 20 अप्रैल को सीधी जिला के मगरोहर गांव में बारात गईं थी। विवाह के बाद अगले दिन 21 अप्रैल की दोपहर विदाई के बाद बारात घर लौटी। दूल्हे को शादी में एक मोटर साइकिल भी उपहार में मिली थी, जिसमें सवार होकर वह अपनी पत्नी के लिए तोहफा लेने ब्यौहारी गया था। वहां से तोहफा लेकर लौटते समय घर से दो किलोमीटर पहले सराई सांधा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक टकरा गईं।