परीक्षा देने बैठा था छात्र, तभी टीचर ने उठाया… करवाया ऐसा काम कि मच गया हड़कंप

राजस्थान के उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में परीक्षा के समय में छात्र से मुर्गा कटवाने का मामला सामने आया है. दरअसल 9वीं कक्षा का छात्र परीक्षा देने स्कूल आया था और अध्यापक उसको स्कूल से उठाकर पास में ही मुर्गा कटवाने लेकर गया, जहां छात्र से मुर्गा कटवा कर साफ किया और वापस आकर गांव के लोगों को जानकारी दी तो मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. यह देख अध्यापक भी फरार हो गया लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय मंत्री को इसकी शिकायत की गई.

दरअसल, ये मामला उदयपुर के कोटड़ा ब्लॉक के सावन क्यारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है. जहां पर शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही थी और छात्र भी परीक्षा देने गया था. इस दौरान स्कूल में कार्यरत मोहनलाल डोडा नाम का अध्यापक स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र को परीक्षा से उठाकर ले गया और पास में ही उसने छात्र से मुर्गा काटने को बोला. पहले जब छात्र ने मुर्गा काटने से मना किया तो उसे धमकाने लगा. इसके बाद छात्र ने मुर्गा काटा और साफ कर अध्यापक को दे दिया. छात्र ने जब वापस आकर गांव के लोगों को इस मामले की जानकारी दी तो स्कूल में बड़ी तादाद में गांव के लोग और इकट्ठा हो गए.

मौके पर पहुंची कोटड़ा पुलिस

बड़ी तादाद में ग्रामीण और जन प्रतिनिधि जब स्कूल पहुंचे तो अध्यापक मोहनलाल स्कूल से फरार हो गया. वहीं मौके पर कोटड़ा पुलिस भी पहुंची. इसके साथ ही एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीणों ने अध्यापक पर छात्रों को पोषाहार नहीं देने और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से इस तरह के कार्य करवाने के आरोप लगाए और इस मामले में कार्रवाई की मांग की.वही झाडोल विधायक और कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को भी ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी तो मंत्री ने भी तुरंत अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी और शिक्षा मंत्री को भी मामले की जानकारी दी गई.

शिक्षक खिलाफ कार्रवाई की मांग

आदिवासी क्षेत्र कोटडा में इस तरह का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में भी चर्चा देखने को मिली है. वही मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की है ग्रामीण तो तुरंत ऐसे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई मांग करने लगे. जिस पर अधिकारियों ने भी समझाया,लेकिन कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कलेक्टर और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी इसकी जानकारी देकर ऐसे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान     |     सुहागरात के दिन ही दूल्हे की मौत, हो गया ये दर्दनाक हादसा, परिवार में पसरा मातम     |     स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 लड़के और 2 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार     |     बदमाशों ने युवती को रूम बुलाया, युवक ने किया मना तो फ्लैट में हुई हैरान करने वाली घटना     |     देवर का कारनामा, भाभी को मारकर जंगल में गाड़ आया लाश… MP के उमरिया में वारदात     |     रीवा की लेडी कांस्टेबल की गुंडागर्दी, सतना पुलिस की मदद से महिला को थाने लाकर जमकर पीटा     |     हॉस्टल में लड़की के पेट में अचानक उठा तेज दर्द, मेडिकल रिपोर्ट देख डॉक्टर रह गए सन्न… फिर हुआ गैंगरेप का खुलासा     |     ऑर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई) से होगी अवैध खनन की निगरानी : CM मोहन यादव     |     गरीबी के विरूद्ध प्राप्त हो रही सफलता में मध्यप्रदेश प्रमुख सहयोगी राज्य : CM मोहन यादव     |     MP में भी पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू, CM मोहन ने दिए निर्देश     |