शाजापुर
—–
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन संस्कृति 2025 का आयोजन उत्सव पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शाजापुर श्री अरुण भीमावद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंध समिति सुश्री ऋजु बाफना ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठतम पूर्व छात्र श्री प्रेम नारायण सक्सेना, श्री सुरेश व्यास, श्री भगवान दास नागर, श्री सोम चंद्र जैन, मंच पर डॉ. रवि पांडे, पूर्व विधायक श्री इंदर सिंह गोठी, श्री पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, डॉ. एलएन व्यास, श्री प्रदीप चंद्रवंशी, श्री नवनीत दुबे, श्री बीके शर्मा तथा डॉ. अशोक कुमार बाजपेई थे।
स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य श्री प्रवीण कुमार मंडलोई ने बताया कि संस्था 1925 में एंग्लो वर्नाकुलर मिडिल स्कूल के रूप में प्रारंभ हुई थी। उस समय यह स्कूल बैरक स्कूल के रूप में जाना जाता था। आज संस्था को 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस अवसर पर संस्था के गौरव बढ़ाने वाले छात्र -छात्राओ के लिए पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन कर संस्था के गौरवशाली इतिहास को स्मृत करने के प्रयास के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
पूर्व छात्र सम्मेलन की योजना किस प्रकार बनी यह बताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे ने बताया कि विद्यालय का अवलोकन के दौरान संस्था के गौरव पर चर्चा के दौरान ध्यान में आया कि संस्था अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रही है क्यों ना इसे ऐतिहासिक स्वरूप में सभी पूर्व छात्रों तक पहुंचा जाए। इसी योजना के लिए संस्मृति 2025 अंतर्गत पूर्व छात्र सम्मेलन की योजना बनी और आज इसी योजना को परिणित करते हुए यह कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पूर्व शिक्षकों को याद करते हुए उनसे जुड़े संस्मरण सुनाए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के इतिहास को दर्शाती हुई एक स्मारिका संस्मृति 2025 का विमोचन किया गया। इस दौरान स्मारिका संपादक मण्डल से श्रीमती विजया सक्सेना, श्री ओम प्रकाश पाटीदार, श्री माखनलाल धानुक, श्री गौरव व्यास तथा श्रीमती ज्योति धाकड उपस्थित थी।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र एवं शिक्षकों ने गिल्ली डंडा, सितोलिया, भंवरा डोरी, कंचे, लंगडी आदि पारंपरिक खेलों का आनंद लिया। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई थी। पूर्व छात्रों का समाज सेवा शासकीय सेवा आदि में योगदान से संबंधित एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसको दर्शकों ने खूब सराहा, डॉ. अभय मनचंदा हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा सभी पूर्व छात्रों एवं शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्य केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तथा नई दिल्ली से आए।
इस अवसर पर विद्यालय के विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपए की राशि विधायक श्री भीमावद द्वारा देने की घोषणा की गई। इसी प्रकार 21000 रुपए की राशि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, 21000 रुपए की राशि पूर्व प्राचार्य सुश्री शशिरेखा राजालू, 21000 रुपए की राशि वर्तमान प्राचार्य श्री प्रवीण कुमार मंडलोई तथा 21000 रुपए की राशि श्री देव प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के पश्चात सहभोज किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा पुरोहित तथा संतोष मालवीय ने किया। आभार श्री देवप्रकाश श्रीवास्तव ने माना। कार्यक्रम में 600 से अधिक पूर्व छात्र तथा विद्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
Department of School Education, Madhya Pradesh
@followers Arun Bhimawad
#schoollife
#madhyapradesh
#shajapur
#शाजापुर