नया भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार… पहलगाम आतंकी हमले पर योगी आदित्यनाथ की हुंकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि नया भारत अब आतंकी गतिविधियों और देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को बख्शने वाला नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की सुरक्षा और सुशासन की नीति पूरी तरह से “जीरो टॉलरेंस” पर आधारित है और ऐसे तत्वों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा.

लखीमपुर खीरी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “नया भारत किसी को परेशान नहीं करता, लेकिन अगर कोई भारत के खिलाफ शरारत करता है, तो उसे सख्ती से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “हमारे समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता.”

मुख्यमंत्री का यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तनाव देखने को मिला. भारत ने इस घटना के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने सहित कई कठोर कदम उठाए, वहीं पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की.

आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, “धार्मिक पहचान के आधार पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाना असहनीय है. महिलाओं को विधवा बनाना और धर्म पूछकर हत्या करना भारत में अस्वीकार्य है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन पर आधारित मॉडल देश के विकास और गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता देता है. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे कठिन समय में देश को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा बनाए रखना चाहिए.

नया भारत देगा मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवादियों को नहीं बख्शेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में अन्नदाता किसान हैं, युवा हैं और हमारी बहन-बेटियां भी हैं. चाहे वह बाढ़ की समस्या हो या बीमारी की समस्या का स्थाई समाधान किया जा रहा है. आज ‘नया उत्तर प्रदेश’ इन समस्याओं का बखूबी समाधान करने के लिए आगे बढ़ा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LoC पर कर रहा फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब     |     ‘तेरी पत्नी मेरे पास है, हम दोनों ने…’, पति को आया पड़ोसी का फोन, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा थाने     |     जयपुर: मस्जिद में नारेबाजी के बाद बैकफुट पर BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य, जताया खेद, विरोध में जुटे लोग तो एक्शन में आई पुलिस     |     जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला, सोशल एक्टिविस्ट को भी नहीं बख्शा, कुपवाड़ा में गुलाम रसूल मगरे पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती     |     शादीशुदा ननद को पसंद आ गई भाभी की बहन, भगाकर शादी कर ली… तीन बच्चों पर भी नहीं आया तरस, अब हुआ ये एक्शन     |     स्कॉर्पियो से उतरे और बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां… जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर ने की किसान पर फायरिंग     |     घाटी में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन तेज… कुपवाड़ा में लश्कर के एक और आतंकी के घर को धमाके से उड़ाया, अब तक कई जमींदोज     |     दिल्ली में 42 डिग्री और राजस्थान में 46 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ेगा पारा, UP-बिहार में होगी बारिश…पहाड़ी राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज     |     शाजापुर में उत्साह के साथ संपन्न हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन     |     कालापीपल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 1247 कन्याओं का विवाह संपन्न होगा, कलेक्टर, एसपी,विधायक ने ली बैठक,स्थल निरीक्षण किया     |