शाजापुर ।। भारत सरकार की सेंट्रल हज कमिटी मुंबई के माध्यम से जिले से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों का एकदिवसीय जिला स्तरीय हज ट्रेनिंग एवं टीकाकरण कैंप स्थानीय मगरिया मोती मस्जिद के समीप आयोजित किया गया उक्त जानकारी देते हुए जिला हज कमेटी के अध्यक्ष सैयद इमरान अली एवं सिविर के मीडिया प्रभारी याकूब खान ने बताया कि उक्त कैंप के आयोजक हाजी अब्दुल हकीम पटेल एवं हाजी अब्दुल सलीम पटेल एवं मिर्जा हाजी हबीब बैग ने हज के दौरान किए जाने वाले अरकानों एवं तरीकों को प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रमुख अरकानों को बारीकी से मॉडल के माध्यम से समझाया जैसे एहराम बांधना शैतान को ककरिया मारना सफा एवं मरवा पहाड़ियों का चक्कर लगाना तवाफ करना आदि बातों से अवगत कराया आप ने बताया कि इस वर्ष जिले से 40 दिवसीय हज यात्रा पर 271 लोगों का चयन हुआ है जिसमे पुरुष एवं महिलाएं भी शामिल हैं इस अवसर पर हज कमेटी से प्राप्त वैक्सीनेशन एवं टीकाकरण तथा पोलियो की दवाई का डोज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने टीकाकरण किया एवं पोलियो की दवाई पिलाई वेकसिलेशन किया गया यह सभी डोज मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सालवीया एवं जिला टिकाकारण अधिकारी डॉ भूदेव महेता एवं सिविल सर्जन डॉ मनोहर जोशी का विशेष सहयोग रहा एवं आप ने शिविर का निरीक्षण किया शिविर में प्रमुख रूप से हाजी इकबाल पठान हाजी सुल्तान पठान डॉ नासिर खान अफसार अहमद खान सादाब खान एवं हाजी जलील पटेल रईस पठान सरीफ खान गफ्फार खान पार्षद वसीम खान मुस्तकीम खान पूर्व पार्षद अयूब खान नवाब खान वसीम राजा शरीफ चाचा नईम बेग आसिफ इकबाल अशफाक मंसूरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे समाचार लिखे जाने तक टीकाकरण का कार्य चल रहा था
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :