‘गाली दी, उठाकर फेंकने को कहा’… सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का वाराणसी पुलिस पर बड़ा आरोप

हेमंत पटेल हत्याकांड मामले में विधायक पल्लवी पटेल और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट आमने-सामने है. अपना दल (कमेरावादी ) की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल की अगुवाई में एक बड़ा प्रोटेस्ट देखने को मिला. आज दोपहर बाद प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय से पहले अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की और उनको कार्यालय पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. पल्लवी पटेल बैरिकेडिंग पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन सफल नही हो पाईं.

पल्लवी पटेल ने वाराणसी पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस वाले ने उनको गाली दीं और उठाकर फेंक देने जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया. पहले मुझे डेढ़ घंटे तक बिठाए रखा और फिर मेरे साथ बदसलूकी की गई. ये सिर्फ इसलिए कि मैं हेमंत पटेल की हत्या का मामला न उठाऊं, लेकिन अब ये मेरे सम्मान की बात है. भले मेरे खिलाफ मुकदमा हो जाए, लेकिन मैं इस मामले में न्याय पाने तक लड़ते रहूंगी.

हेमंत पटेल हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरीं विधायक पल्लवी पटेल

पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं उस पुलिस वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करती हूं, जिसने मेरे लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. टीवी9 डिजिटल से बातचीत में पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं विपक्ष में हूं और जनता ने मेरे लिए जनहित के मुद्दे उठाने की भूमिका तय की है और मैं वो काम करते रहूंगी, लेकिन यूपी पुलिस की कार्य संस्कृति को देखकर ये लग रहा है कि जनता के मुद्दों को लेकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ हमारा संघर्ष चलता रहेगा. मेरे खिलाफ पुलिस मुकदमा करे, कौन रोका है. मेरे लिए हेमंत पटेल हत्याकांड मामले में न्याय की लड़ाई ज्यादा महत्वपूर्ण है.

पल्लवी पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी वाराणसी पुलिस

अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल पर वाराणसी पुलिस मुकदमा दर्ज करने जा रही है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि विधायक पल्लवी पटेल को ये बता दिया गया था कि ज्ञापन देने के लिए आप कलेक्ट्रेट जाइए. सांसद जनसम्पर्क कार्यालय में ज्ञापन नहीं लिया जाता. धरना देने के लिए आप शास्त्री घाट जाइए, क्योंकि जनसम्पर्क कार्यालय के बाहर धरना देना प्रतिबंधित है, लेकिन सिराथू विधायक नहीं मानीं.

विधायक पल्लवी पटेल ने सड़क जामकर अवरोध उत्पन्न किया और कामकाज में बाधा डाली. इस कारण विधायक पल्लवी पटेल और उनके नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

विधायक के आरोप गलत- वाराणसी पुलिस

डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने विधायक पल्लवी पटेल के इस आरोप को भी गलत बताया कि उनके साथ दुर्व्यव्हार हुआ है और उनको पुलिस वाले ने गाली दी है. डीसीपी गौरव वंशवाल ने कहा कि सारे आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे और विधायक के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. हां वो बैरिकेडिंग पर चढ़ गईं थीं. उस दौरान महिला सुरक्षा कर्मियों ने उनको उतारने का प्रयास किया, लेकिन वो अड़ी रहीं. इस वजह से हो सकता है कि कुछ धक्का-मुक्की हुई हो.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में उत्साह के साथ संपन्न हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन     |     कालापीपल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 1247 कन्याओं का विवाह संपन्न होगा, कलेक्टर, एसपी,विधायक ने ली बैठक,स्थल निरीक्षण किया     |     पटना: रिटायर्ड DSP के बेटे ने देसी तमंचे से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिख गया ये बात     |     अयोध्या में बन रहा देश का पहला ‘फ्लोटिंग स्नान कुंड’, एक साथ 300 श्रद्धालु करेंगे सरयू स्नान     |     राम मंदिर में हनुमान जी का आगमन! गर्भगृह में पहली बार करेंगे रामलला के दर्शन; 200 वर्षों बाद बना ये संयोग     |     नया भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार… पहलगाम आतंकी हमले पर योगी आदित्यनाथ की हुंकार     |     शाजापुर में टीकाकरण एवं हज ट्रेनिंग कैंप संपन्न,मीडिया प्रभारी याकूब खान ने ट्रेनिंग का विवरण बताया     |     ‘गाली दी, उठाकर फेंकने को कहा’… सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का वाराणसी पुलिस पर बड़ा आरोप     |     41 डिग्री पारे के बीच दिल्ली को राहत! आसमान में छाए घने बादल, बारिश के आसार     |     कश्मीर में फिर आतंकी हमले का अलर्ट, लश्कर के निशाने पर हैं टूरिस्ट प्लेस     |