41 डिग्री पारे के बीच दिल्ली को राहत! आसमान में छाए घने बादल, बारिश के आसार

दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच शनिवार को अचानक से आसमान में घने बादल छा गए. बादलों को देखते हुए बारिश के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. किसी भी समय दिल्ली में बारिश शुरू हो सकती है. बता दें कि आज दोपहर तक दिल्ली में चितचिलाती धूप निकली थी. पारा भी 41 डिग्री के आसपास था, लेकिन दोपहर तीन बजे के करीब अचानक से आसमान में बादल छा गए और ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगीं.

बता दें कि बीते कुछ दिन से दिल्ली में पारा 41 डिग्री के आसपास है. दिन में सूरज आग उलग रहा है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग दिन में घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. सड़कों पर भी दिन में भीड़ कम ही दिखाई दे रही है. वहीं जो बाहर निकल भी रहे हैं, वह मुंह में गमछा या धूप से बचने के लिए छाता लेकर निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब अप्रैल महीने में ही गर्मी का ये हाल है तो मई और जून के महीने में क्या होगा.

पारा पहुंचा 41 डिग्री सेल्सियस के पार

बीते गुरुवार को IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में 26 और 27 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ेगी. पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बीते गुरुवार को पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. दिन में चिलचिताली धूप निकली थी और लू भी चल रही थी. गर्म हवा के थपेड़ों से लोग खासा परेशान थे. रास्ते में जगह-जगह अपने वाहन रोक लोग आराम करते दिखे.

अचानक मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाए बादल

वहीं शनिवार को भी दिन में तेज धूप निकली थी. पारा भी 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, लेकिन अचानक तीन बजे के आसपास मौसम ने करवट बदल ली. चिलचिलाती धूप के बीच अचानक से आसमान में बादल छा गए. बारिश के आसार नजर आने लगे. हालांकि मौसम विभाग ने पहले से बारिश का अनुमान नहीं जताया था. फिलहाल अभी भी आसमान में बादल छाए हैं और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में उत्साह के साथ संपन्न हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन     |     कालापीपल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 1247 कन्याओं का विवाह संपन्न होगा, कलेक्टर, एसपी,विधायक ने ली बैठक,स्थल निरीक्षण किया     |     पटना: रिटायर्ड DSP के बेटे ने देसी तमंचे से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिख गया ये बात     |     अयोध्या में बन रहा देश का पहला ‘फ्लोटिंग स्नान कुंड’, एक साथ 300 श्रद्धालु करेंगे सरयू स्नान     |     राम मंदिर में हनुमान जी का आगमन! गर्भगृह में पहली बार करेंगे रामलला के दर्शन; 200 वर्षों बाद बना ये संयोग     |     नया भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार… पहलगाम आतंकी हमले पर योगी आदित्यनाथ की हुंकार     |     शाजापुर में टीकाकरण एवं हज ट्रेनिंग कैंप संपन्न,मीडिया प्रभारी याकूब खान ने ट्रेनिंग का विवरण बताया     |     ‘गाली दी, उठाकर फेंकने को कहा’… सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का वाराणसी पुलिस पर बड़ा आरोप     |     41 डिग्री पारे के बीच दिल्ली को राहत! आसमान में छाए घने बादल, बारिश के आसार     |     कश्मीर में फिर आतंकी हमले का अलर्ट, लश्कर के निशाने पर हैं टूरिस्ट प्लेस     |