दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच शनिवार को अचानक से आसमान में घने बादल छा गए. बादलों को देखते हुए बारिश के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. किसी भी समय दिल्ली में बारिश शुरू हो सकती है. बता दें कि आज दोपहर तक दिल्ली में चितचिलाती धूप निकली थी. पारा भी 41 डिग्री के आसपास था, लेकिन दोपहर तीन बजे के करीब अचानक से आसमान में बादल छा गए और ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगीं.
बता दें कि बीते कुछ दिन से दिल्ली में पारा 41 डिग्री के आसपास है. दिन में सूरज आग उलग रहा है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग दिन में घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. सड़कों पर भी दिन में भीड़ कम ही दिखाई दे रही है. वहीं जो बाहर निकल भी रहे हैं, वह मुंह में गमछा या धूप से बचने के लिए छाता लेकर निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब अप्रैल महीने में ही गर्मी का ये हाल है तो मई और जून के महीने में क्या होगा.
पारा पहुंचा 41 डिग्री सेल्सियस के पार
बीते गुरुवार को IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में 26 और 27 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ेगी. पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बीते गुरुवार को पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. दिन में चिलचिताली धूप निकली थी और लू भी चल रही थी. गर्म हवा के थपेड़ों से लोग खासा परेशान थे. रास्ते में जगह-जगह अपने वाहन रोक लोग आराम करते दिखे.
अचानक मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाए बादल
वहीं शनिवार को भी दिन में तेज धूप निकली थी. पारा भी 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, लेकिन अचानक तीन बजे के आसपास मौसम ने करवट बदल ली. चिलचिलाती धूप के बीच अचानक से आसमान में बादल छा गए. बारिश के आसार नजर आने लगे. हालांकि मौसम विभाग ने पहले से बारिश का अनुमान नहीं जताया था. फिलहाल अभी भी आसमान में बादल छाए हैं और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.