लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम से वायरल हो रहा वीडियो फर्जी, कपल ने कहा- ‘हम अभी जिंदा हैं’

कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ, उसने भारतीयों का कलेजा चीरकर रख दिया है. बहादुर नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अब इस दुनिया में नहीं हैं. नरवाल उन 28 पर्यटकों में शामिल थे, जिन्हें पाकिस्तान के कायर आतंकियों ने मार डाला था. इस असहनीय दुख के बीच इंटरनेट पर एक फर्जी वीडियो घूम रहा है, जिसे नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का बताया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. वीडियो में दिख रहा कपल कोई और है, और उन्होंने खुद सामने आकर लोगों से कहा है कि बस कीजिए, हम अभी जिंदा हैं.

सोशल मीडिया पर जो 19 सेकंड की एक क्लिप वायरल हुई है, उसमें एक कपल को कश्मीर की वादियों में हंसते-खेलते हुए दिखाया गया है. लोग इस दावे के साथ इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं कि ये लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का हमले से पहले का आखिरी वीडियो है.

जबकि वीडियो में नजर आने वाला कपल यशिका शर्मा और उनके पति आशीष सहरावत हैं. उन्होंने खुद सामने आकर इस वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई बताई है. कपल ने क्या कहा, आप भी सुनिए.

वीडियो में कपल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आपने किसी जिंदा कपल को आरआईपी लिखकर वायरल कर रहे हैं, जबकि हम अभी जिंदा हैं. उन्होंने कहा, पता नहीं ये कैसे और किसने वायरल की, लेकिन इसकी वजह से हम और हमारा परिवार बहुत परेशान है. उन्होंने यह भी कहा, हमारी उनकी फैमिली के साथ सहानुभूति है, पर ऐसा मत कीजिए. आपने किसी को जीते जी मार दिया.

हरियाणा के करनाल के रहने वाले विनय 16 अप्रैल को शादी के बाद हनीमून के लिए पहलगाम गए हुए थे. आतंकी हमले के बाद वायरल हुई एक तस्वीर में पत्नी हिमांशी उनके शव के पास बैठी हुई दिखाई दी थीं, जिसने सोशल मीडिया पर दुख और आक्रोश को बढ़ा दिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार     |     देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धांजलि     |     इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत     |     शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले की लिव इन रिलेशनशिप में रहनी वाली एक प्रेमिका महिला ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसे शहडोल जिले की धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहडोल के धनपुरी थाना क्षेत्र के संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले में रहने वाला सुरेश और राधा बाई कुछ साल पहले फेसबुक पर मिले थे, दोनों की बातचीत दोस्ती में बदली और फिर प्रेम रिश्ते में गहराई आने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन झगड़े और कहासुनी होती रहती थी, रिश्ते में बढ़ती कड़वाहट और आपसी अविश्वास के चलते हालात और बिगड़ते चले गए, घटना वाली रात युवक ने प्रेमिका से शराब पीने के लिए दो बार पैसा मांगे और शराब पी कर आगया, इसके बाद सोने के लिए चला गया, फिर  दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद राधा ने गुस्से में आकर सुरेश का गला घोंट दिया। जिससे सुरेश की मौत हो गई, मौत के बाद रात भर शव के पास प्रेमिका बैठी पुलिस का इंतजार करती रही, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आरोपी राधा बाई को धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।     |     लिव – इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रही प्रेमिका     |     मैं तो क्रिश्चियन हूं…सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के ताबूत से लिपटकर रोई पत्नी     |     कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 सांसदों को बताया कलंक     |     शराब से भरा ट्रक पलटा, लगी आग ,ड्राइवर जिंदा जला..     |     पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरे लोग, बड़वानी में हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस     |     आम खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की पिता की हत्या     |