डर के बीच पाकिस्तान ने लोड किए हथियार, भारत के एक्शन के बाद रात में क्या-क्या किया?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान कांप रहा है. उसे खौफ सता रहा है कि भारत हमले का बदला लेगा. पड़ोसी मुल्क के डर की वजह भी है, क्योंकि बुधवार देर शाम को भारत ने ट्रेलर दिखा दिया है. बिना गोले और बारूद का इस्तेमाल कर उसने पाकिस्तान पर ऐसी स्ट्राइक की है कि वो अरसे तक याद रखेगा.

दरअसल, पाकिस्तान को प्यासा मारने के लिए भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है. साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया. यही नहीं भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में भी कटौती कर दी. बुधवार रात करीब 10 बजे विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सारे कदमों की जानकारी दी. भारत के इन एक्शन के बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप है.

भारत के एक्शन के बाद पाक में क्या-क्या हुआ?

शहबाज ने बुलाई बैठक

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में बैठकों और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की आपात बैठक बुलाई है. पाकिस्तान ने कहा है कि एनएससी की आपात बैठक के बाद इस्लामाबाद कड़ी प्रतिक्रिया देगा.

नेवी को किया अलर्ट

भारत की जवाबी कार्रवाई से डर से पाकिस्तान ने अपनी नेवी को अलर्ट किया है. पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत पाकिस्तान में आतंकी हमलों के खिलाफ किसी ऑपरेशन में नेवी का इस्तेमाल कर सकता है. इसी को देखते हुए पाकिस्तान में दो दिन की फायरिंग वर्निग जारी की गई है.

23 अप्रैल को लाइव फायरिंग की वॉर्निंग जारी की गई. यह वॉर्निंग 24 से लेकर 25 अप्रैल तक के लिए है. इस वॉर्निंग में कराची और ग्वादर के पास एयरक्राफ्ट और मर्चेंट वेसेल को इस अभ्यास के इलाके से दूर रहने को कहा गया है. इस अभ्यास में सर्फेस और सब सर्फेस लाइव फायरिंग को पाक नेवी अंजाम देने वाली है. पाकिस्तान ने सभी 20 कॉम्बैट फाइटर जेट स्क्वाड्रन को हाई अलर्ट पर रखा है. आर्मी चीफ मुनीर ने बुधवार को भी कमांडरों की बैठक ली.

पाकिस्तान 24-25 अप्रैल को अपने कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का भी टेस्ट करेगा. इसके लिए उसने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

रक्षा मंत्री का बयान

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से लेकर पूर्व राजदूत अब्दुल बासित तक के बयान आ गए. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सिंधु जल संधि के प्रासंगिक प्रावधान हैं. इन प्रावधानों को किसी व्याख्या की आवश्यकता नहीं है. इनमें संधि में संशोधन करने और नए प्रावधान जोड़ने की प्रक्रिया शामिल है. भारत क्या कर सकता है और क्या नहीं, यह स्पष्ट रूप से बताया गया है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी इसी प्रक्रिया से बंधा हुआ है. भारत कई वर्षों से विभिन्न चालों और बहानों के माध्यम से इस संधि से बचने की कोशिश कर रहा है. वह आतंकवाद की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का इस्तेमाल केवल अपनी पुरानी इच्छा को पूरा करने के लिए कर रहा है.

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि इस तरह की आतंकी घटना पर गुस्सा जाहिर करना उचित नहीं है. भारत ने आतंकी घटना का कोई सबूत नहीं दिया है. भारत हमेशा अपनी समस्याओं के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराता है. यह भारत की एक राजनीतिक चाल से ज्यादा कुछ नहीं है. पाकिस्तान भारत को मुंहतोड़ जवाब देगा.

पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि कुछ दिनों के बाद बालाकोट में बड़ी एयर स्ट्रइक होगी. यहां बात नहीं रूकेगी. कोई न कोई एक्शन भारत पाकिस्तान खिलाफ लेगा.

देश लौटेंगे नवाज शरीफ

एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने लंदन से पाकिस्तान लौटने का फैसला किया है. पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि नवाज शरीफ ने अपने भाई प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को 25 अप्रैल को आपातकालीन ब्रीफिंग के लिए बुलाया है. शहबाज शरीफ के साथ बैठक के अलावा नवाज शुक्रवार से रविवार तक पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार     |     देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धांजलि     |     इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत     |     शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले की लिव इन रिलेशनशिप में रहनी वाली एक प्रेमिका महिला ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसे शहडोल जिले की धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहडोल के धनपुरी थाना क्षेत्र के संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले में रहने वाला सुरेश और राधा बाई कुछ साल पहले फेसबुक पर मिले थे, दोनों की बातचीत दोस्ती में बदली और फिर प्रेम रिश्ते में गहराई आने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन झगड़े और कहासुनी होती रहती थी, रिश्ते में बढ़ती कड़वाहट और आपसी अविश्वास के चलते हालात और बिगड़ते चले गए, घटना वाली रात युवक ने प्रेमिका से शराब पीने के लिए दो बार पैसा मांगे और शराब पी कर आगया, इसके बाद सोने के लिए चला गया, फिर  दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद राधा ने गुस्से में आकर सुरेश का गला घोंट दिया। जिससे सुरेश की मौत हो गई, मौत के बाद रात भर शव के पास प्रेमिका बैठी पुलिस का इंतजार करती रही, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आरोपी राधा बाई को धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।     |     लिव – इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रही प्रेमिका     |     मैं तो क्रिश्चियन हूं…सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के ताबूत से लिपटकर रोई पत्नी     |     कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 सांसदों को बताया कलंक     |     शराब से भरा ट्रक पलटा, लगी आग ,ड्राइवर जिंदा जला..     |     पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरे लोग, बड़वानी में हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस     |     आम खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की पिता की हत्या     |