अगर 1 रुपया भी बढ़ता है पेट्रोल का दाम, ऐसे पड़ता है माइलेज और जेब पर असर

देश में लंबे समय से पेट्रोल की कीमत लगभग स्टेबल हैं. दिल्ली में पेट्रोल का दाम अभी 94.77 (करीब 95) रुपये प्रति लीटर है. हाल में सरकार ने जब पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये तक बढ़ाई, तो लगा कि एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ने वाले हैं. लेकिन कंपनियों ने इस बढ़ी लागत को बीयर किया और प्राइस पहले जैसे बने रहे. कभी आपने सोचा कि पेट्रोल की कीमत में सिर्फ एक रुपये का इजाफा आप पर कैसे असर डाल सकता है?

पेट्रोल की कीमत में एक रुपये के इजाफे से आपकी जेब और किसी गाड़ी के माइलेज पर पड़ने वाले असर को समझने का ये पूरा गणित है. इसे हम देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार Maruti Wagon R के उदाहरण से समझने की कोशिश करेंगे.

मारुति वैगन आर का माइलेज

मारुति वैगन आर में आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 25.19 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. जबकि इसके पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 32 लीटर की है. हालांकि इसा एक ऑप्शन आपको 1.2 लीटर इंजन के साथ भी मिलता है. ऑटोमेटिक वर्जन में ये 24.43 किमी प्रति लीटर का क्लेम माइलेज देती है. फिर भी हम इस कार और माइलेज के कैलकुलेशन को 25.19 किमी प्रति लीटर से ही समझेंगे.

पेट्रोल की महंगाई और माइलेज का गणित

मान लीजिए पेट्रोल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर है, तब आपको 32 लीटर का टैंक फुल करवाने के लिए 3,040 रुपये खर्च करने होंगे. इतने रुपये में 25.19 किमी प्रति लीटर के माइलेज से आप टोटल दूरी 806.08 किमी की तय करेंगे. इस तरह आपका एक किमी गाड़ी चलाने का खर्च 3.77 रुपये का आया.

अब मान लेते हैं पेट्रोल की कीमत सिर्फ 1 रुपये बढ़ी और 96 रुपये हो गई. अब टैंक फुल कराने के लिए आपको 3,072 रुपये भरने पड़ेंगे. ऐसे में 806.08 किमी की दूरी तय करने पर अब आपकी एक किली गाड़ी चलाने का खर्च 3.81 रुपये हो गया.

इसका मतलब ये हुआ कि अब आपको उसी दूरी को तय करने के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे, या इसे दूसरी तरह से देखें तो आपकी कार की फ्यूल एफिशिएंसी कम हो गई है. अगर पेट्रोल के दाम में यही बढ़ोतरी 2 या 3 रुपये होगी, तब इसका खर्च काफी बदल जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

चांदनी चौक से लेकर लाजपत तक… आज दिल्ली के 900 बाजार हैं बंद     |     LoC पर फायरिंग, भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह     |     पहलगाम में हमले के विरोध में शाजापुर में रैली निकाली, आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन     |     पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार     |     देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धांजलि     |     इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत     |     शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले की लिव इन रिलेशनशिप में रहनी वाली एक प्रेमिका महिला ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसे शहडोल जिले की धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहडोल के धनपुरी थाना क्षेत्र के संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले में रहने वाला सुरेश और राधा बाई कुछ साल पहले फेसबुक पर मिले थे, दोनों की बातचीत दोस्ती में बदली और फिर प्रेम रिश्ते में गहराई आने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन झगड़े और कहासुनी होती रहती थी, रिश्ते में बढ़ती कड़वाहट और आपसी अविश्वास के चलते हालात और बिगड़ते चले गए, घटना वाली रात युवक ने प्रेमिका से शराब पीने के लिए दो बार पैसा मांगे और शराब पी कर आगया, इसके बाद सोने के लिए चला गया, फिर  दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद राधा ने गुस्से में आकर सुरेश का गला घोंट दिया। जिससे सुरेश की मौत हो गई, मौत के बाद रात भर शव के पास प्रेमिका बैठी पुलिस का इंतजार करती रही, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आरोपी राधा बाई को धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।     |     लिव – इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रही प्रेमिका     |     मैं तो क्रिश्चियन हूं…सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के ताबूत से लिपटकर रोई पत्नी     |     कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 सांसदों को बताया कलंक     |