दुनिया भर के यहूदियों के लिए आज सबसे बड़ा खतरा, इजराइल ने जारी की चेतावनी

इजराइल ने दुनिया भर में अपने नागरिकों को आज के लिए चेतावनी जारी की है. आज का दिन पूरी दुनिया में रहने वाले यहूदियों और इजराइली समर्थकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने कुछ निर्देश जारी किये हैं. ये निर्देश आज दुनिया भर के कई देशों हो रहे हैं इजराइल विरोधी प्रदर्शन को देखते हुए किए गए हैं.

फिलिस्तीन के समर्थन में आज पूरी दुनिया में डे ऑफ रेज नाम से प्रदर्शन हो रहे हैं. इजराइली सरकार को इन प्रदर्शनों के दौरान यहूदियों को टारगेट किये जाने की है आशंका है, डर है कि लोन टेररिस्ट इजराइलियों पर अटैक कर सकते हैं. सरकार ने इमरजेंसी में तुरंत लोकल सिक्योरिटी एजेंसियों से संपर्क करने की सलाह दी है.

इजराइली और यहूदी पहचान न दिखाए

इजराइल सरकार ने यहूदियों से कहा है कि वह सार्वजनिक स्थलों पर इजराइली और यहूदी पहचान दिखाने से बचें और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और संदिग्ध हरकत होते ही सतर्क हो जायें. साथ ही कहा गया है कि इजराइली एंबेसी और लोकल इमरजेंसी के नंबर अपने पास रखे.

गाजा में मानवीय संकट के विरोध में प्रदर्शन

दुनिया भर के कई देश और संगठन इजराइल के गाजा पर हमलों की निंदा कर चुके हैं. साथ ही लगातार इजराइल से सीजफायर करने और आम नागरिकों पर बम न गिराने की अपील कर रहे हैं. गाजा में फिर से हमले शुरू होने के बाद मानवीय संकट गहरा गया है, जिसके विरोध में फिलिस्तीन समर्थकों ने डे ऑफ रेज नाम से प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.

प्रो-फिलिस्तीन समर्थकों में यहूदियों पर हमले

पिछले एक साल में कई प्रदर्शनों में देखा गया है कि यहूदियों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है. पिछले साल अमेरिकी युनिवर्सिटीज में हुए प्रदर्शनों के दौरान इजराइली छात्रों ने डर का सामना किया था. इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जब फिलिस्तीन और इजराइली समर्थकों में भिड़ंत हुई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत-पाकिस्तान में बंटकर मां से अलग हो जाएगा ये हिंदू बच्चा! वीजा नियम आड़े आया     |     पोते के साथ भाग गई दादी, 52 साल की उम्र में रचाई तीसरी शादी, पहला पति बोला- हम लोगों को मारना चाहती थी     |     चांदनी चौक से लेकर लाजपत तक… आज दिल्ली के 900 बाजार हैं बंद     |     LoC पर फायरिंग, भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह     |     पहलगाम में हमले के विरोध में शाजापुर में रैली निकाली, आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन     |     पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार     |     देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धांजलि     |     इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत     |     शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले की लिव इन रिलेशनशिप में रहनी वाली एक प्रेमिका महिला ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसे शहडोल जिले की धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहडोल के धनपुरी थाना क्षेत्र के संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले में रहने वाला सुरेश और राधा बाई कुछ साल पहले फेसबुक पर मिले थे, दोनों की बातचीत दोस्ती में बदली और फिर प्रेम रिश्ते में गहराई आने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन झगड़े और कहासुनी होती रहती थी, रिश्ते में बढ़ती कड़वाहट और आपसी अविश्वास के चलते हालात और बिगड़ते चले गए, घटना वाली रात युवक ने प्रेमिका से शराब पीने के लिए दो बार पैसा मांगे और शराब पी कर आगया, इसके बाद सोने के लिए चला गया, फिर  दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद राधा ने गुस्से में आकर सुरेश का गला घोंट दिया। जिससे सुरेश की मौत हो गई, मौत के बाद रात भर शव के पास प्रेमिका बैठी पुलिस का इंतजार करती रही, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आरोपी राधा बाई को धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।     |     लिव – इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रही प्रेमिका     |