शाजापुर।।
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को शाजापुर जिले के लिए नियुक्त कोऑर्डिनेटर दिनेश शर्मा ने बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान युवा कांग्रेस जयंत सिकरवार सहित कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि युवा कांग्रेस की नामांकन प्रक्रिया 27 अप्रैल से 6 मई तक चलेगी। इसके बाद सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा।
संगठन चुनाव में भाग लेने के लिए युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव में उम्मीदवारी करने वाले युवाओं का आपराधिक रिकॉर्ड जांचा जाएगा। खासकर हत्या, बलात्कार और चोरी जैसे गंभीर मामलों में संलिप्तता की जांच की
जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि कई जिलों में आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है, ताकि सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिल सके। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रामवीर सिंह सिकरवार भी मौजूद थे।