साली की होनी थी शादी, मेकअप करवाकर आई पत्नी, देखते ही बौखलाया पति और काट दी चोटी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पति द्वारा पत्नी की चोटी काटने का एक अनोखा मामला सामने आया है. पत्नी ने बहन की शादी में शामिल होने के लिए उसने मेकअप कराया. इस बीच उसने अपनी आइब्रो सेट कराई. इससे भड़के पति ने उसकी चोटी काट दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार चल रहा है. महिला के पिता ने बेटी की हालत देखकर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है.

पुलिस का कहना है कि पति ने पत्नी की बहन की शादी में आइब्रो सेट करवाने के बाद चोटी काटने की घटना को ससुराल में अंजाम दिया है. पीड़ित पत्नी के पिता के द्वारा दी गई तहरीर की जांच की जा रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.

बहन की शादी के लिए कर रही थी तैयारी

मामला हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के सराय मुल्लागंज मोहल्ले का है. यहां की रहने वाली सुमन की शादी थाना हरपालपुर के गांव जुग्गापुरवा निवासी रामप्रताप से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इधर, सुमन की बहन की भी शादी तय हो गई. उसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई दिनों से सुमन तैयारी कर रही थी. इस बीच पत्नी ने अपनी आइब्रो सेट करवाई थीं, जिसे देख उसका पति भड़क गया. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने सुमन की पिटाई करते हुए उसकी चोटी काट दी. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

नाराज पति ने काट दी चोटी

सुमन के पिता राधा कृष्ण ने थाने में बेटी की चोटी ले जाकर पुलिस के सामने रख दी. उसने दहेज उत्पीड़न का प्रार्थना पत्र देते हुए बेटी की पिटाई और चोटी काटने का अपने दामाद पर आरोप लगाया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष केके यादव ने बताया कि घटना करने के बाद पति फरार चल रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़िता की बहन की शादी है. वह इन दिनों मायके में है. वह ब्यूटी पार्लर से आइब्रो सेट कराकर घर पहुंची थी. इसी बात से नाराज पति ने चोटी काटने की घटना को अंजाम दिया है.

पीड़िता के पिता ने की पुलिस से शिकायत

थाना प्रभारी ने बताया कि पिता के द्वारा पति पर दहेज उत्पीड़न और पिटाई का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है. आरोपी पति राम प्रताप मौके से फरार हो गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.पीड़िता के पिता राधा कृष्ण ने बताया कि उनके दामाद राम प्रताप के द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बेटी की चोटी काटने की घटना को अंजाम दिया है. मारपीट करने के बाद वह मौके से फरार हो गया. इस घटना से बेटी सुमन काफी डरी सहमी हुई है. उसका रो-रो कर बुरा हाल है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू, हर वार्ड में तैयार किए जाएंगे 10 वॉलेंटियर, दी जाएगी आपात स्थिति की जानकारी     |     अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : CM मोहन यादव     |     शहडोल में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत…     |     दलदली सहित वनांचल के गांवों में पेयजल संकट का होगा स्थायी समाधान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न, इंदौर में बारात में बजाए गए देशभक्ति के गीत..     |     CM मोहन यादव ने PM मोदी को दी बधाई, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह होता है….     |     “पूरे देश में खुशी का माहौल है, पूरा देश एकजुट है,” ऑपरेशन सिंदूर से गदगद हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी     |     इंदौर कलेक्टर की शहरवासियों से खास अपील, ब्लैकआउट के दौरान जरूर करें ये काम     |     मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने अंदाज में दी सेना को बधाई, कहा – दिलबर के लिए दिलदार, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम…     |     Operation Sindoor पर गर्व लेकिन चार दरिंदों को भी उतारा जाए मौत के घाट, पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नथानिएल की पत्नी का बयान     |    

preload imagepreload image