हिमाचल का कर रहे हैं प्लान तो रुकिए! फिर बिगड़ने वाला है मौसम… इन इलाकों में तूफान-बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को आए तूफान ने भारी तबाही मचाई. राज्य के हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, मंडी, चंबा में करीब 80 किमी की रफ्तार से चली हवाओं ने कहर बरपाया. अभी लोग इससे उबर नहीं पाए हैं, अब मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में तूफान को लेकर पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट, वहीं राजधानी शिमला समेत कई जिलों में तूफान, बिजली और तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी शिमला समेत चंबा, कांगडा, कुल्लू, मंडी जिलों में 18-20 अप्रैल के दौरान कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना है. यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में बिजली चमकने के साथ तूफानी हवाएं चल सकती हैं.

तूफान ने मचाई तबाही, 100 से ज्याद घर क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को तूफान की चपेट में आने से एक आठ साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. तेज हवाओं से 100 से जायदा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. तेज हवाएं कई घरों की छतों को उड़ा ले गई. कई जानवरों की भी मौत हुई है. तूफान से बागवानी को बड़ा नुकसान हुआ है. सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और फसलें बर्बाद हो गईं. मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश, तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश-तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पर्यटन स्थलों पर बारिश की संभावना जताई है. 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगडा और कुल्लू जिलों और 19 अप्रैल को मंडी जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 से 20 अप्रैल के दौरान राज्य के अनेक भागों में भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिन के दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों और कांगडा, शिमला, मंडी, चंबा और कुल्लू जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर जिलों में भी बारिश की संभावना है.

घरों से न निकलें बाहर

राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इसके प्रभाव से बागवानी को नुकसान होने की चेतावनी दी है. इसके लिए विभाग ने फलों के बगीचों में ओलावृष्टि से बचाव के लिए जाल या ओलावृष्टिरोधी टोपी का प्रयोग करने की सलाह दी है. भारी बारिश से ऊंचे पहाड़ी इलाकों में मिटटी धंसने और निचले इलाकों में जलभराव होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने तूफान के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की सलाह दी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गर्मियों में ट्रिप पर जा रहें हैं, तो बैग में जरूर रखें सामान     |     मंदिर टूटा है, हौसला नहीं… गुस्से में जैन समुदाय, कांग्रेस भी हमलावर     |     मेरठ का कोबरा कांड: संपेरे ने भी चोरी कर बेचा था सांप, मुआवजे की रकम के लालच फंस गई कातिल पत्नी     |     दिल्ली सरकार की पहली जनसुनवाई, सड़क-पानी की क्या शिकायतें?     |     किडनैप कर सुनसान जगह ले गए, मुंह बंद कर कपड़े फाड़े… फिर नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप     |     दूल्हे को लगा भाई है, धूमधाम से किया दुल्हन के बॉयफ्रेंड का स्वागत… तभी दिखा कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा     |     दिल्ली, लखनऊ और पटना… गर्मियों में यात्रियों के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल और लिस्ट     |     साली की होनी थी शादी, मेकअप करवाकर आई पत्नी, देखते ही बौखलाया पति और काट दी चोटी     |     आधी रात को समधन से मिलने आता था समधी, फिर बंद कमरे में… अलीगढ़ के सास-दामाद जैसा कर गए कांड     |     भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, कश्मीर तक कांपी धरती; रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता     |