ऐसी लड़की से की शादी, 10 गांव के लोग बन गए दुश्मन… पंचायत ने सुनाया गजब का फरमान

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से हैरान कर देने वाला घटना सामने आई है. यहां उपसरपंच को आदिवासी युवती से विवाह करना बहुत महंगा पड़ गया. दरअसल, ये पूरी घटना छिंदवाड़ा जिले हर्रई ब्लॉक के सालढाना गांव की है. सालढाना गांव के उपसरपंच उरदलाल यादव के एक आदिवासी युवती से विवाह के बाद गांव भर में हलचल मच गई.

समाज के ठेकेदारों को उपसरपंच उरदलाल यादव का आदिवासी युवती से विवाह कर लेना बेहद नागावार गुजरा. बस फिर क्या था दस गांवों के सरपंचों की पंचायत बैठी और उपसरपंच ये लिए ये आदेश जारी किया गया कि वो 1.30 लाख जुर्माना भर दे या फिर समाज से बहिष्कार झेले. दरअसल, ये सारी घटना पिछले साल सितंबर में घटी.

प्यार बन गया गुनाह

सालढाना, चुड़ी बाजवा, काराघाट, करेली, मुरकाखेड़ा, चौरासी और आंचलकुंड सहित 10 गांवों के सरपंच आए. एक संयुक्त पंचायत बैठी, जिसमें फैसला सुनाया गया. उपसरपंच का गुनाह है कि उसने आदिवासी युवती से विवाह किया है. सरपंचों की ओर से कहा गया है कि अगर उरदलाल यादव ने जुर्माना नहीं भरा तो उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाएगा.

एक साल बीत गया, लेकिन…

विवाह को अब साल भर बीत गया है, लेकिन पंचायत का ‘इंसाफ’ अभी हुआ नही हैं. उपसरपंच उरदलाल यादव ने जुर्माना नहीं भरा है. अब इसी मामले में खुद को पीड़ित बताकर पेश कर रहे बिरजू जनसुनवाई में पहुंच गए. उन्होंने प्रसाशन से जुर्माना वसूलने की मांग कर दी. वहीं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद छिंडवाड़ा प्रशासन सक्रिय हो गया है.

प्रशासन से जुर्माना वसुसने की मांग

जनसुनवाई में जो अधिकारी पहुंचे थे उन्होंने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. इस मामले में अगर पंचायत का फैसला असंवैधानिक और कानून के खिलाफ पाया गया तो संबंधित सरपंचों पर कार्रवाई होनी तय है. इस मामले में सालढ़ाना पंचायत के सरपंच पति सुरेंद्र ने कहा कि दस गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया था, लेकिन जुर्माना अब तक नहीं भरा गया है.

वहीं उदरलाल का कहना है कि उन्होंने आदिवासी महिला से विवाह किया था, लेकिन उसमें उन दोनों की मर्जी शामिल थी. साथ ही उदरलाल ने ये भी कहा कि वो जुर्माना भरन की स्थिति में नहीं है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

टीटोड़ी में हुसैन पटेल परिवार ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल     |     CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |