मौसम बिगड़ने वाला है… इस राज्य में आ रहा तूफान, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले, जानें दिल्ली-UP का हाल

देश के कई इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. इस बीच मौसम भी लगातार करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज यानि गुरुवार को कई राज्यों का मौसम बिगड़ने वाला है. खासकर पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में आंधी और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

पहाड़ी राज्यों में भी मौसम गड़बड़ बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. इसके असर से 18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ अलग-अलग ओलावृष्टि होने की संभावना है. इन्हीं दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी और सूरज की तपिश कम रहेगी. दो दिन बाद हैं और तेज होने की संभावना है. इसके असर से दिन और रात के तापमान में कमी आएगी. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश होने की आशंका है. बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

राजस्थान में तूफान, छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic circulation) बना हुआ है. वहीं, दूसरा पूर्वी मध्य प्रदेश और तीसरा पूर्वी असम के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से 18 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में आंधी-तूफान आने की संभावना है.

इन राज्यों में भी बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. 19 अप्रैल के दौरान केरल में भी मौसम ऐसा ही बना रहने की आशंका. इसके अलावा 18 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद के 3-4 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

टीटोड़ी में हुसैन पटेल परिवार ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल     |     CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |