सीधी में मेरठ जैसी ‘मुस्कान’, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पिकअप वाहन से कुचलकर एक युवक की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण जनों ने NH 39 पड़रा बाईपास पर चक्काजाम कर दिया, परिवार जनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी के आशिक ने वाहन से कुचल और मारपीट कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन सहित आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। सीधी जिला मुख्यालय से लगे NH 39 पड़रा बाईपास पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मृतक रहीश साकेत का शव सड़क पर रख ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया, दरअसल 9 अप्रैल को रहीश घर से सब्जी लेने बाजार आया हुआ था उसी दरमियान रास्ते में पिकअप वाहन ने बाइक सवार को सड़क दुर्घटना कर जख्मी किया बल्कि वाहन को रिवर्स कर दोबारा कुचला और मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

बेहोश हालत में छोड़ मौके से रफू चक्कर हो गया राहगीरों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया था। वहीं रीवा में उपचार के दरमियान मौत हो जाने के बाद शव लेकर गृह ग्राम पहुंचे ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया,परिवार जनों का आरोप है मृतक की पत्नी ने अपने आशिक से पति की हत्या कराई है। वाहन की टक्कर से घायल हुए पति को गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दरमियान मौत हो गई है। फिलहाल पूरे मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने पूरे घटनाक्रम में शामिल पिकअप वाहन सहित आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।

वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सिटी कोतवाली पुलिस हर पहलू की तहकीकात कर चुकी है मामले की विवेचना जारी है, परिवार जनों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप की अभी पुष्टि कर देना जल्दबाजी होगी। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने यह स्वीकार किया है कि आरोपी ने मृतक रहीश की हत्या प्री प्लानिंग के तहत वहान से कुचलकर पूरी घटना की वारदात को अंजाम दिया है। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने अब इस बात की तहकीकात शुरू कर दी है कि आखिरकार मृतक के पत्नी और आरोपी के बीच क्या संबंध हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प यह होगा कि पूरे मामले में पुलिस कब तक दोषियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही कर पाने में सफल होगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |     भांजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे मामा की बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत     |