मोहन यादव ने डॉ. आंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली डॉ. आंबेडकर नगर से नयी दिल्ली के लिए एक नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन राजस्थान के कोटा होते हुए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री यादव रविवार को आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बिरला और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ क्रमशः मध्य प्रदेश के कोटा और अंबेडकर नगर स्टेशन पर मौजूद थे। वैष्णव ने बताया कि यह नयी ट्रेन ‘डॉ. आंबेडकर नगर-कोटा-नयी दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस’ आंबेडकर की जन्मस्थली को राजधानी दिल्ली से जोड़ती है और यह भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में उनके योगदान को श्रद्धांजलि है।

नयी ट्रेन को आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राज्य के लिए एक उपहार बताते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इससे दिल्ली से संपर्क बेहतर होगा। यादव ने कहा, ‘‘इससे राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा यात्रियों को आसान, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का लाभ मिल सकेगा।” रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, ‘‘अपने दैनिक सामान्य परिचालन के दौरान यह ट्रेन प्रतिदिन अपराह्न साढ़े तीन बजे डॉ. आंबेडकर नगर से चलेगी और इंदौर, उज्जैन तथा कोटा होते हुए अगले दिन तड़के चार बजकर 25 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंचेगी।” उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा के लिए ट्रेन नयी दिल्ली से रात 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर अपने अंतिम स्टेशन डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

हिंदू गर्लफ्रेंड को बुर्का पहनाकर शादी के लिए कोर्ट पहुंचा लड़का, नाम देखकर भड़के वकील और फिर…     |     सैलरी से चुराए रुपये, फिर पिता ने दी भयानक सजा… बेटे का उसी की शर्ट से घोंट दिया गला, झाड़ियों में फेंकी लाश     |     साध्वी हर्षा रिछारिया ने की अब इस नए काम की शुरुआत, बताया ये कारण     |     दो बीवियां भागीं तो ब्याह लाया तीसरी दुल्हन… एक रोज कर बैठा ऐसा कांड, पुलिस से छिपता फिर रहा     |     बसपा को निपटाने का अखिलेश बना रहे प्लान, सपा की दलित पॉलिटिक्स से मायावती हो रहीं बेचैन?     |     बरेली: स्कूल में पढ़ी नमाज…प्रिसिंपल का वीडियो हुआ वायरल, छात्र बोले- रोज करते हैं ये काम     |     AAP के पूर्व विधायक दुर्गेश के घर CBI की रेड, आतिशी बोलीं- ये BJP की बौखलाहट     |     ‘सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी, उसी ने पहले…’, होने वाले दामाद संग भागी सास का छलका दर्द, परिवार को जमकर कोसा     |     मौसम बिगड़ने वाला है… इस राज्य में आ रहा तूफान, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले, जानें दिल्ली-UP का हाल     |     2 लाख से ऊपर के लेन-देन का मामला अदालत ले जाने से पहले जरा सावधान, पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा!     |