सगाई के बाद दूल्हे ने घुमाया एक कॉल, मांग बैठी दो ऐसी चीजें, दुल्हन के पैरों तले खिसक गई जमीन… सीधे पहुंची थाने

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की सगाई हो गई थी और कुछ ही दिन में उसकी शादी होने वाली थी. घर पर शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी थी. मैरिज गार्डन बुक करने से लेकर कैटरिंग और जरूरी शॉपिंग भी कर ली गई थी. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ की दुल्हन बनने से पहले महिला थाने पहुंच गई. उसने अपने मंगेतर और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी.

जानकारी के मुताबिक, ऐशबाग क्षेत्र में रहने वाली युवती ने मंगेतर रेलकर्मी सहित उसके परिवार पर महिला थाने में दहेज प्रताडना का केस दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि सगाई होने के कुछ दिन बाद अचानक रेलकर्मी ने दहेज में पांच लाख रुपए नकद और बुलेट की मांग की थी. अगले महीने उसकी शादी तय थी और घर वालों ने पूरी तैयारी कर ली थी.

तोड़ दिया दूल्हे ने रिश्ता

काफी समझाइश के बाद भी मंगेतर और उसके परिवार वाले नहीं माने और रिश्ता तोड़ दिया. महिला थाना पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय युवती मूलत: सागर जिले की रहने वाली है. बीना में रहने वाले रेलकर्मी सुरेश कुशवाह से उसकी सगाई 17 जनवरी को हुई थी. शादी मई महीने में होना तय हुआ था.

दुल्हन ने केस दर्ज करवाया

बातचीत के दौरान सुरेश ने युवती से कहा कि उसके बड़े भाई भूपेन्द्र कुशवाह और बहन रेखा दहेज में पांच लाख रुपए नकद औह बुलेट की मांग कर रहे हैं. युवती के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि घर में शादी की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी थी.

मैरिज गार्डन बुक करने से लेकर कैटरिंग और जरूरी शॉपिंग भी कर ली गई थी. इस बीच मार्च माह के अंत में वर पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि करीब 10-15 दिन वधु पक्ष के लोग वर पक्ष के लोगों को मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन जब वे नहीं माने तो महिला थाने आकर केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने सुरेश कुशवाह, भूपेन्द्र कुशवाह व रेखा कुशवाह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी पुलिस को मिली बडी सफलता आरोपी के कब्जे से जप्त की एक अवैध देशी पिस्टल     |     सरकारी हैडपंप पर पानी भरने के लिए विवाद, दो गुटों के बीच जमकर चली लाठियां     |     जिस झीरम घाटी के नाम से डर लगता था, वहां आधी रात को गुजरा गृहमंत्री Vijay Sharma का काफिला…     |     यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! MP को मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए टाइमिंग, रूट और सब कुछ…     |     संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ करेंगे प्रदेश का विकास : CM मोहन यादव     |     MP की हॉकी टीम ने नेशनल चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, CM मोहन यादव ने दी बधाई     |     मोहन यादव ने डॉ. आंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई     |     रायपुर प्रेस क्लब में गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने की किताबों के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा     |     MP में पानी की मांग करने पर 8 से अधिक लोगों पर FIR! महिलाओं और एसडीएम के बीच जमकर हुई तकरार     |     कथावाचक पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, कहा- मांगता था दहेज, रोज करता था पिटाई     |