गुना में हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर पथराव, कई घायल, मस्जिद के पास घटना, पुलिस बल तैनात

मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभा यात्रा के दौरान पथराव से तनाव का माहौल बन गया. इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई, जिसके बाद उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई की.

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि हमें हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान पथराव की सूचना मिली. कुछ समय के लिए शांति और व्यवस्था थोड़ी प्रभावित हुई. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में मस्जिद के पास स्थिति को नियंत्रित किया गया.

मस्जिद के पास से गुजर रहा था जुलूस

प्रशासन ने बताया कि फिलहाल इलाके में पूरी तरह शांति व्यवस्था है. लोगों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गुना एसपी ने कहा कि जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के पास से गुजर रहा था, इस दौरान दो समुदायों के बीच नारेबाजी हुई. हमें पता चला कि पथराव भी हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं.

वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान

एसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत फोर्स भेजी गई. 15-20 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया गया. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. स्थिति सामान्य है. हम लोगों से अपील करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें.

4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मध्य प्रदेश हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई घटना पर गुना डीएम किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. हमें पता चला है कि 2-3 लोग घायल हुए हैं. हम कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे हैं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी पुलिस को मिली बडी सफलता आरोपी के कब्जे से जप्त की एक अवैध देशी पिस्टल     |     सरकारी हैडपंप पर पानी भरने के लिए विवाद, दो गुटों के बीच जमकर चली लाठियां     |     जिस झीरम घाटी के नाम से डर लगता था, वहां आधी रात को गुजरा गृहमंत्री Vijay Sharma का काफिला…     |     यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! MP को मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए टाइमिंग, रूट और सब कुछ…     |     संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ करेंगे प्रदेश का विकास : CM मोहन यादव     |     MP की हॉकी टीम ने नेशनल चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, CM मोहन यादव ने दी बधाई     |     मोहन यादव ने डॉ. आंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई     |     रायपुर प्रेस क्लब में गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने की किताबों के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा     |     MP में पानी की मांग करने पर 8 से अधिक लोगों पर FIR! महिलाओं और एसडीएम के बीच जमकर हुई तकरार     |     कथावाचक पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, कहा- मांगता था दहेज, रोज करता था पिटाई     |