मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. प्रदेश वासियों को तेज गर्मी और लू से राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में छिंदवाड़ा, ग्वालियर सहित 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को मध्य प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से के 17 जिलों में मौसम बदला रहेगा. वहीं कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं. हालांकि इस समय खेतों में गेहूं की कटाई का काम जोरों पर है. अगर बारिश और ओले गिरते हैं तो फसल को नुकसान होगा.
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने जिन जिलों में शनिवार को बारिश का अनुमान है, उनमें चंबल के ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभाग के जिले- श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश, तेज आंधी और ओले गिर सकते हैं.
3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 42 जिलों में बारिश और तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम बदलने से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी हो सकती है. उसके बाद धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी.
हालांकि प्रदेश में जिस तरह से इस समय गर्मी पड़ रही है, उसको देखते हुए प्रदेशवासी राहत की सांस ले सकते हैं. एमपी के कई जिलों में अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने रुला रखा है. दिन में चल रही भयानक लू से लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. दुकानों पर ठंडे पानी, कोल्डड्रिंक्स की डिमांड बढ़ गई है.
इस वजह से बदल रहा मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, मध्य प्रदेश का मौसम पश्चिमी विक्षोभ और टर्फ के एक्टिव होने की वजह से बदल रहा है. बारिश, ओले और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. 12 और 13 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम बदला रहेगा. बारिश हो सकती है.