रीवा: 2 स्पा सेंटर पर पुलिस ने अचानक मारी रेड, अंदर का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस

मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने शुक्रवार की रात को दो स्पा सेंटर पर छापा मारा, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस को इन स्पा सेंटरों पर देह व्यापार की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस की चार टीमों को स्पा सेंटर पर छापा मारने के लिए भेजा गया, जहां पुलिस की टीमों ने एक ही समय पर रीवा के दो स्पा सेंटर पर देह व्यापार की शिकायत पर छापा मारा.

इस दौरान मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली. पुलिस ने इस मामले में कुछ युवक और युवतियों को भी हिरासत में लिया. रीवा शहर के दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार का रैकेट संचालित होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने इन पर नजर रखे हुए थी. शुक्रवार को यहां संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर पुलिस टीमों ने खुटेही में स्थित क्वीन थाई स्पा सेंटर और बजरंग नगर गेट के समीप स्थित द प्लाउड स्पा सेंटर में दबिश दी.

पूछताछ के लिए ले गए थाने

एक साथ दोनों सेंटरों में दबिश से हड़कंप मच गया. यहां काम करने वाली तीन लड़कियां मिली हैं, जिनसे संचालक के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा स्पा सेंटर की सेवाओं का लाभ उठाने आए कुछ युवक भी मिले हैं, जिनको भी पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. तलाशी के दौरान स्पा सेंटर के अंदर आपत्तिजनक सामग्री मिली है. ग्राहकों की सुविधा के लिए अंदर कमरों में सारी व्यवस्थाएं की गई थीं.

लड़के-लड़कियां हिरासत में

पुलिस को दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार की जानकारी मिली थी. इनमें खुटेही में स्थित क्वीन थाई स्पा सेंटर और बजरंग नगर गेट के समीप स्थित द प्लाउड स्पा सेंटर का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस इन स्पा सेंटरों पर नजर रखने लगी थी. इसी बीच पुलिस ने शुक्रवार को इन स्पा सेंटरों पर छापा मारा और कुछ लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया. अब पुलिस ने इन स्पा सेंटरों के संचालक के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |     भांजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे मामा की बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत     |