अंबाला: महिला टीटीई ने मांगी टिकट, 4 युवकों ने की बदसलूकी, हाथ पकड़ा और… अब हुआ ये एक्शन – हरियाणा

हरियाणा के अंबाला कैंट की महिला टीटीई के साथ श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में बदलूकी की घटना सामने आई है, जहां चार युवकों ने एक महिला टीटीई के साथ बदसलूकी की. जब महिला टीटीई ने युवकों से टिकट मांगा तो उन्होंने महिला के साथ बहस शुरू कर दी. इसके बाद हंगामा बढ़ता चला गया. युवकों में से दो ने महिला टीटीई का हाथ पकड़ लिया.

महिला टीटीई का लड़कों ने जैसे ही हाथ पकड़ा. उन्होंने एक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल हफ्ते में एक बार चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में महिला टीटीई लुधियाना रेलवे स्टेशन से सवार हुई थीं और यात्रियों के टिकट चेक कर रही थीं. जब जनरल कोच में पहुंची तो वहां चार लड़के एक साथ बैठे हुए थे, जिन्होंने महिला टीटीई के साथ बदसलूकी की.

महिला टीटीई से की बदसलूकी

टीटीई ने चारों लड़कों से टिकट दिखाने के लिए कहा. इनमें से एक युवक ने तो महिला टीटीई को टिकट दिखा दिया, लेकिन बाकी लोग महिला टीटीई को उसी टिकट का फोटो खींचकर दिखाने लगे. टीटीई ने लड़कों की इस हेराफेरी को देख लिया और उन्होंने इसका विरोध किया तो चारों लड़के बदतमीजी पर उतर आए. उन्होंने महिला टीटीई के साथ बहस करनी शुरू कर दी.

RPF पुलिस ने लड़कों को हिरासत में लिया

इसी बहस के बीच दो लड़कों ने महिला टीटीई का हाथ पकड़ लिया, जिसका विरोध करते हुए महिला टीटीई ने एक को थप्पड़ मारा. इसके बाद महिला टीटीई ने अंबाला रेलवे स्टेशन में अपने स्टाफ को लड़कों के बारे में जानकारी दी और घटना बताई. फिर जब ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहीं चारों लड़कों उतार लिया गया, जहां से आरपीएफ पुलिस ने लड़कों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चारों को थाने में कई घंटों तक बैठाकर रखा. फिर लड़कों ने महिला टीटीई से अपने किए की माफी मांगी. इसके बाद चारों का चालान काटा गया और छोड़ दिया गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |     भांजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे मामा की बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत     |