कौन हैं रुतुजा पाटिल, जो बनने वाली हैं अजित पवार की बहू

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे जय पवार की सगाई 10 अप्रैल को हुई. परिवार के इस खास कार्यक्रम में प्रतिभा पवार, प्रतापराव पवार, सुप्रिया सुले और शरद पवार सहित कई लोग मौजूद रहे. रुतुजा पाटिल अब पवार खानदान की बहु बनने वाली हैं. सगाई की तस्वीरें बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें जय पवार, रुतुजा का हाथ थामे हुए रोमांटिक अंदाज में नजर आए. जानते हैं मंगेतर रुतुजा पाटिल कौन हैं?

रुतुजा पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन की रहने वाली हैं. रुतुजा, उद्योगपति प्रवीण पाटिल की बेटी हैं. प्रवीण पाटिल व्यापार जगत में एक जाना-माना नाम हैं. रुतुजा काफी पढ़ी लिखी हैं. रुतुजा की बहन की भी शादी जाने माने बिजनेसमैन केसरी ट्रैवल्स के घर में हुई है. वो केसरी पाटिल की बहू हैं.

जय पवार की अभी राजनीति में सक्रिय एंट्री नहीं

अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की अभी राजनीति में सक्रिय एंट्री नहीं हुई है. उनका झुकाव बिजनेस की ओर है. उन्होंने दुबई में रहकर कॉरपोरेट जगत में सक्रिय तौर पर काम किया. अब वो मुंबई और बारामती में कामकाज देखते हैं.

घर में एक मजबूत राजनीतिक विरासत के साथ, जय ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव अभियान में भी भाग लिया. बारामती में अपनी मां सुनेत्रा पवार का समर्थन किया. उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में अजित पवार के लिए प्रचार किया. जय और रुतुजा एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

दादा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे उनके घर

जैसे कि किसी भी शुभ काम के मौके पर घर के सबसे बड़े का आशीर्वाद लिया जाता है. वैसे ही सगाई से पहले जय पवार और रुतुजा पाटिल ने घर के वरिष्ठ सदस्य दादा शरद पवार से उनका आशीर्वाद लेने के लिए मोदीबाग स्थित उनके घर पहुंचे थे.

दोनों ने उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. सगाई के इस खास मौके पर अजित पवार और शरद पवार दोनों एक साथ नजर आए. इस तस्वीर को देखने के लिए सभी की नजरें टिकी हुई थीं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |     भांजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे मामा की बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत     |