सीवर लाइन के गड्ढे में काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत, हादसे के बाद ठेकेदार फरार

दिल्ली और सोनीपत के बाद अब मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सिविल लाइन के गड्ढे में काम करने वाले मजदूरों के साथ हादसा हो गया, जहां गड्ढे में काम करते हुए दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. स्टेशन गंज थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने सीवर लाइन के गड्ढे में उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों मजदूर सीवर लाइन के सुधार कार्य में लगे थे.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मणिन्द्र कुमार, थाना प्रभारी और नगर पालिका सीएमओ मौके पर पहुंचे. मृतकों की पहचान चिनकी उमरिया के रहने वाले 24 वर्षीय दीपक पटेल, किसानी वार्ड के रहने वाले 51 वर्षीय जितेंद्र यादव के रूप में हुई है. दोनों मजदूरों के शवों को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. प्रशासन का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी.

घटना के बाद ठेकेदार मौके से फरार

हादसे के बाद से ही सीवर लाइन निर्माण कार्य कराने वाला ठेकेदार अपना मोबाइल बंद कर घटनास्थल से फरार है. यह कार्य अर्बन डेवलपमेंट सोसाइटी के अंदर चल रहा था और इसकी देखरेख एक प्राइवेट कंपनी कर रही थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये कंपनी लापरवाही से काम कर रही थी. कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. घटना के बाद अर्बन डेवलपमेंट सोसाइटी का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिस वजह से लोगों में आक्रोश है.

क्या है मौत की असल वजह?

एसडीएम मणिन्द्र कुमार ने कहा की जांच के लिए कुछ स्पेशल इक्विपमेंट मंगवाए गए हैं, जो मौके पर जांच करेंगे कि यहां करंट था या नहीं. फिलहाल मौत किस वजह से हुई हैं. यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण का खुलासा होगा. ठेकेदार से संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनका मोबाइल बंद है. जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |     भांजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे मामा की बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत     |