Reel वाली गर्लफ्रेंड असल में शादी करने पहुंची, 1200 KM सफर कर बॉयफ्रेंड के पास आई, फिर जो हुआ…

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 10वीं की छात्रा घर वालों की डांट से नाराज होकर अपने प्रेमी से मिलने चली गई. वह 1200 किलोमीटर का सफर तय कर इंदौर पहुंच गई. प्रेमी को इसकी खबर लगी तो उसने नाबालिग लड़की को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही. बाद में प्रेमी अपने बड़े भाई के साथ लड़की को थाने ले गया. जहां पुलिस ने लड़की के घरवालों से संपर्क कर उसे उनके हवाले किया.

नाबालिग लड़की की लड़के से सोशल मीडिया के जरिए पहचान हुई थी. लड़की ने लड़के की रील देखकर उसे मैसेज किया था. फिर उनके बीच दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी. दोनों ने एक दूसरे को प्यार का इजहार किया. जब लड़के को खबर लगी कि उसकी प्रेमिका उससे मिलने इंदौर आई है तो, उसके हांथ-पांव फूल गए. लड़के ने समझदारी दिखाते हुए लड़की को सुरक्षित किया. फिर कानूनी तौर तरीके अपनाते हुए घर वालो के पास पहुचा दिया.

10वीं के दिए थे एग्जाम, नंबर कम आने पर पड़ी डांट

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी. उसे 40 फीसदी अंक हासिल किए थे. ऐसे में उसके पिता ने उसे डांट लगाई तो वह नाराज होकर प्रेमी के पास पहुंच गई. वह अपने प्रेमी से मिलने ट्रेन से इंदौर पहुंच गई. इधर, लड़की गायब होने पर परिवार वाले परेशान हो गए. उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. नाबालिग का प्रेमी इंदौर का रहने वाला है. लड़की मुजफ्फरपुर से सीधा इंदौर में जाकर खंडवा में उतर गई थी.

प्रेमी से मिलने पहुंची इंदौर

लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को वहां बुलाया. खंडवा स्टेशन पर लड़की के आने की जानकारी के बाद बॉयफ्रेंड वहां पहुंचा इसके बाद किसी तरह बहाना बनाकर उसे सीधा खंडवा पुलिस के पास ले गया. उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. लड़का अपने घर इंदौर लौट गया. जानकारी के मुताबिक, खंडवा पुलिस ने तत्काल लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया. जहां उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. समिति ने लड़की के परिजन को फोन कर खंडवा बुला लिया.

पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

समिति सदस्यों ने छात्रा को खूब समझाया. छात्रा को माता-पिता से बात कराई गई तो परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजन मुजफ्फरपुर से खंडवा पहुंच गए, जहां बाल कल्याण समिति ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद परिजनों को बच्ची सौंप दिया गया. लड़की ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों को बताया कि वह रील देखती थी. इसी दौरान एक लड़के का रील देखा, जो उसे पसंद आया. काफी दिनों तक वह सोशल मीडिया पर उसे फॉलो करती रही.

ऐसे हुई मुलाकात

एक दिन उसने उसे मैसेज किया और फिर उनकी बात होने लगी. करीब 8 महीने तक बातचीत के बाद उन दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज किया. लड़की ने बताया कि वह उससे शादी करना चाहती थी. उसके साथ रहना था, छात्रा ने बताया कि जब अपने प्रेमी को फोन किया तो साथ में उसका बड़ा भाई भी आया था. उसी ने समझाया और कहा कि तुम अभी नाबालिग हो. एक साल बाद तुम दोनों की शादी कर देंगे. फिलहाल तुम अपने घर लौट जाओ. लेकिन वह जिद पर अड़ गई तो उसे पुलिस को सौंप दिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |