अगर चाहते हैं घर में लक्ष्मी का वास, तो भूलकर भी ना करें ये 1 काम

इस संसार में कौन नहीं चाहता कि लक्ष्मी जी की कृपा उन पर बनी रहे और वो कभी भी उससे रूठ के ना जायें,लेकिन लक्ष्मी का स्वभाव चंचल है और उन्हें नाराज होते समय नहीं लगता.आपकी एक बड़ी गलती से आपके घर से लक्ष्मी रूष्ट हो सकती हैं तो चलिए जानते हैं क्या है वो भंयकर भूल.

जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां सुख-सम्पदा, वैभव,एश्वर्य,विलास किसी चीज की कमी नहीं रहती.वहीं अगर किसी के घर में ये एक वास्तु दोष होता है तो लक्ष्मी जी कभी उस घर में वास नहीं करतीं.

जानिए कौन सा है वो वास्तु दोष

वास्तुशास्त्र की मानें तो जिस घर में घर में गंदगी का वास है उस घर में लक्ष्मी कभी भी नहीं टिकती.माता लक्ष्मी को गंदगी कतई पसंद नहीं है वो हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही निवास करती हैं.तो जो भी स्वंय अस्वच्छता से रहता है और साथ ही अपने आसपास को अस्वच्छ रखता है वहां माता लक्ष्मी को स्थिर कर पाना नामुमकिन है.

रसोईघर और पूजाघर की शुद्धता भी जरुरी

इसके साथ ही रसोईघर और पूजाघर की शुद्धता भी वास्तुशास्त्र में जरुरी मानी गयी है.जो अपने घर के रसोईघर और पूजा घर में स्वच्छता और शुद्धता का पालन नहीं करता उसे वास्तुदोष की श्रेणी में ही रखा जाता है.ऐसे घर में लक्ष्मी कभी वास नहीं होता.

घर में झाड़ू का भी करें सम्मान

इसके साथ ही जो लोग अपने घर में झाड़ू का सम्मान नहीं करते उसे जहां तहां फेंक देते हैं साथ ही झाड़ू के पास ही कचरा एकत्र कर देते हैं, वो भी मां लक्ष्मी को पसंद नहीं.घर में झाड़ू को उचित स्थान दें उसे पैरों से ठोकर ना मारें, तो लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

तो आप भी यदि लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो साफ-सफाई,शुद्धता का दामन थाम लें और इन वास्तुदोषों से तौबा कर लें.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |     भांजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे मामा की बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत     |