यूपी में मौसम का दोहरा अलर्ट: कहीं लू तो कहीं बारिश की चेतावनी, जानें 28 जिलों का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए दोहरा अलर्ट जारी किया है. एक ओर राज्य के 17 जिलों में लू (हीटवेव) की चेतावनी दी गई है, वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है.

IMD के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. इन जिलों में गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं. यहां दिन के तापमान में तेज़ बढ़ोतरी और गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा भी हो सकता है.

इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. IMD ने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती जिलों में बिजली के कड़कने के साथ बारिश की संभावना जताई है. IMD का यह अलर्ट 24 से 48 घंटे तक प्रभावी रह सकता है. प्रशासन ने भी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

वज्रपात को लेकर चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर खुले इलाकों में जाने से बचने और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने को कहा है. भयंकर गर्मी और धूप में निकलते समय छाता या टोपी का उपयोग करना चाहिए. बिजली के गिरने के समय पेड़ों के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए.

अत्यधिक गर्मी या लू लगने से खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, बाहर काम करने वालों और पहले से ही बीमार लोगों जैसे कमजोर लोगों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के कलर कोड के अनुसार, येलो अलर्ट का मतलब है सावधान रहें और लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने, हल्के, हल्के रंग के और ढीले सूती कपड़े पहनने तथा अपने सिर को ढकने की सलाह दी जाती है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

छत्तीसगढ़ बन रहा निवेश का नया हब, CM विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य औद्योगिक क्रांति की ओर अग्रसर     |     मजदूरों से भरी ट्रैक्टर – ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 साल के अनिल की दर्दनाक मौत     |     शादी का जश्न मातम में बदला, युवक की गुना जिला अस्पताल में संदिग्ध हालातों में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप     |     डबरा में झोपड़ी में लगी आग, 5 साल की बच्ची जिंदा जली, दर्दनाक मौत     |     मंदसौर में सोमयज्ञ में सम्मिलित हुए CM मोहन, कहा – पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को समझ रही है..     |     रोजवास टोल प्लाजा पर ,प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न     |     सरला मिश्रा हत्याकांड फिर सुर्खियों में! कोर्ट ने पुलिस की खात्मा रिपोर्ट की नामंजूर, कांग्रेस नेता पर हैं गंभीर आरोप     |     MP में सबसे बड़ी डिजिटल ठगी! रामकृष्ण आश्रम के सचिव से 2.5 करोड़ ले गए ठग     |     पति बन गया हैवान,रोटी बनाने वाला तवा मारकर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट     |     मध्य प्रदेश: अमित शाह CRPF के राइजिंग डे कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम मोहन यादव भी बनेंगे हिस्सा     |