कल भारत आ जाएगा 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, साथ में है NIA की टीम

26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा कल भारत आ जाएगा. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आएगी. तहब्बुर राणा कल सुबह अमेरिका से दिल्ली पहुंच जाएगा. एनआईए की टीम उसके साथ है. राणा के प्रत्यर्पण से संबंधित सारी औपचारिकताएं अमेरिका के साथ भारतीय एजेंसियों ने पूरी कर ली हैं. अमेरिका की अदालत में सारे जरूरी कागजात भारतीय एजेंसी ने सौंप दिए हैं और अदालत की अनुमति भी ले ली गई है.

पिछले दो महीना से नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी, इंटेलिजेंस ब्यूरो विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की संयुक्त टीम अमेरिका के अधिकारियों से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मामले में संपर्क में थी और सारी औपचारिकताएं पूरी कर रही थी. हालांकि, अब यह औपचारिकताएं पूरी हो गई है और 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है.

राणा की याचिका हुई खारिज

जहां भारत एक तरफ लगातार तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा था. वहीं, दूसरी तरफ राणा ने भी सुप्रीम कोर्ट में इस प्रत्यपर्ण को रोकने की याचिका डाली थी. हालांकि, हाल ही में तहव्वुर राणा को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने उसकी भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी. इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए तहव्वुर राणा ने भारत को लेकर कहा था, अगर मुझे भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो वहां मुझे प्रताड़ित किया जा सकता है. मैं भारत में नहीं रह पाऊंगा.

आतंकी हमले में हाथ

आरोपी तहव्वुर राणा पाकिस्तान की निवासी है. उसने 10 साल पाकिस्तान की सेना में बतौर डॉक्टर काम किया है. फिर नौकरी छोड़ने के बाद वो भारत के खिलाफ नापाक साजिशों में लग गया. अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, 2006 से नवंबर 2008 तक आरोपी राणा ने डेविड हेडली और पाकिस्तान के अन्य लोगों के साथ मिलकर मुंबई हमलों की साजिश रची थी. उसने मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी की मदद की थी.

26/11 यानी 26 नवंबर 2008 वो तारीख जिस दिन मुंबई में एक भयानक आतंकी साजिश को अंजाम दिया गया. रात के वक्त 10 आतकंवादियों ने अलग-अलग स्थानों को घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी थी. समुद्री रास्ते से मुंबई पहुंचे आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे. यह हमले चार दिन बाद यानी 29 नवंबर को खत्म हुए थे. इस आतंकी साजिश में कई मासूम भारतीयों की मौत हो गई थी. 166 बेकसूरों की मौत के साथ हमले में 300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

छत्तीसगढ़ बन रहा निवेश का नया हब, CM विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य औद्योगिक क्रांति की ओर अग्रसर     |     मजदूरों से भरी ट्रैक्टर – ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 साल के अनिल की दर्दनाक मौत     |     शादी का जश्न मातम में बदला, युवक की गुना जिला अस्पताल में संदिग्ध हालातों में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप     |     डबरा में झोपड़ी में लगी आग, 5 साल की बच्ची जिंदा जली, दर्दनाक मौत     |     मंदसौर में सोमयज्ञ में सम्मिलित हुए CM मोहन, कहा – पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को समझ रही है..     |     रोजवास टोल प्लाजा पर ,प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न     |     सरला मिश्रा हत्याकांड फिर सुर्खियों में! कोर्ट ने पुलिस की खात्मा रिपोर्ट की नामंजूर, कांग्रेस नेता पर हैं गंभीर आरोप     |     MP में सबसे बड़ी डिजिटल ठगी! रामकृष्ण आश्रम के सचिव से 2.5 करोड़ ले गए ठग     |     पति बन गया हैवान,रोटी बनाने वाला तवा मारकर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट     |     मध्य प्रदेश: अमित शाह CRPF के राइजिंग डे कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम मोहन यादव भी बनेंगे हिस्सा     |