8 महीने के बच्चे ने मुंह में लिया गुब्बारा, मासूम की सांस नली में अटका, मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक मासूम की सांस नली में गुब्बारा फंसने से मौत हो गई. घर में खेलने के दौरान मासूम ने गुब्बारा मुंह में ले लिया और वो उसकी सांस नली में जाकर फंस गया. इस दौरान मासूम बेहोश हो गया. परिजन उसे लेकर एक के बाद एक अस्पताल दौड़ते रहे, लेकिन समय से इलाज न मिलने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी. इस घटना से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

शिवपुरी जिले के नया बस स्टैंड क्षेत्र के निवासी संजय सोनी का 8 माह का बेटा धनु रविवार सुबह घर में खेल रहा था. खेलते समय वहां पड़ा एक गुब्बारा मुंह में ले लेता है. इस दौरान गुब्बारा उसकी सांस नली में जाकर फंस जाता है. गुब्बारा फंसने से मासूम की हालत तेजी से बिगड़ने लगी. घबराए परिजन उसे लेकर पहले प्राइवेट हॉस्पिटल सिद्धि विनायक और फिर नवजीवन अस्पताल पहुँचे. लेकिन दोनों ही अस्पतालों में डॉक्टरों ने इलाज करने की बजाय दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी.

आखिरकार परिजन धनु को जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचे. यहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया और गुब्बारा सांस नली से बाहर निकाल लिया. लेकिन बच्चा काफी देर तक ऑक्सीजन के अभाव में रहा, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई.

समय पर लाया जाता तो शायद बच सकती थी जान

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर डी. परमहंस ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा बच्चे को जिस वक्त हमारे पास लाया गया था उस वक्त काफी देर हो चुकी थी. लेकिन फिर भी हमारे डॉक्टर्स ने बिना देर किए बच्चे का इलाज शुरू कर दिया और सांस नली में फंसे बैलून को तकनीकी मदद से बाहर निकाला. दुर्भाग्यवश उसे बहुत देर से लाया गया था. अगर समय रहते बच्चे को इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी.

धनु संजय सोनी का दूसरा बेटा था और परिवार का लाडला था. उसका मासूम चेहरा और चंचलता से पूरे घर में रौनक रहती थी. उसकी असामयिक मृत्यु से पूरा परिवार गहरे शोक में है और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |    

preload imagepreload image